Advertisement

देश में पहली बार 90 रुपये पर पहुंचा पेट्रोल!

देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को भारत बंद का ऐलान भी किया था।

देश में पहली बार 90 रुपये पर पहुंचा पेट्रोल!
SHARES

पिछलें कई दिनों से देश में पेट्रोल और डीजल की किमतों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। सोमवार को इसके विरोध में विपक्ष द्वारा भारत बंद भी बुलाया गया। लेकिन भारत बंद के अगले ही दिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम फिर बढ़ गए। देश के इतिहास में पहली बार पेट्रोल की किमत ने 90 के आकड़ा का छू लिया है। महाराष्ट्र के परभानी शहर में सोमवार को पेट्रोल का दाम 90 पार कर गया। यहां पेट्रोल 90.05 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसके साथ ही दिल्ली और मुबई में भी पेट्रोल की किमत क्मश: 80.87 और 88.26 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

जहां एक तरफ आम लोगों पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती किमतों की मार पड़ती जा रही है तो वही दूसरी ओर केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की किमतों को कम करने से साफ मना कर दिया है। सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साफ कह दिया की पेट्रोल और डीजल की किमत तय करने में सरकार का कोई हाथ नहीं है।केंद्र सरकार और कुछ राज्य तेल पर टैक्स कम करने के लिए तैयार नहीं हैं।

1 जनवरी को मुंबई में 77.87 रुपये था पेट्रोल

साल के शुरुआत में 1 जनवरी को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की किमत 77.87 रुपये थी , जो 11 सितंबर तक बढ़कर 88.26 हो गई है, यानी की पिछलें महीनों में पेट्रोल की किमतों में 10 रुपये से भी ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है। वही डीजल की बात की जाए तो मुंबई में 1 जनवरी 2018 को एक लीटर डीजल की किमत 63.35 रुपये थी जो 11 सितंबर तक 77.47 हो गई।

मनमोहन सरकार में ज्यादा राहत

मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल में अधिकतम 160 डॉलर प्रति बैरल कीमत का सामना किया, जबकि इस दौरान घरेलू बाजार में अधिकतम कीमत 82 रुपये प्रति लीटर रही। दूसरी ओर इस समय कच्चे तेल की कीमत 77 डॉलर प्रति बैरल है और पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गई है।

एक्साइज कलेक्शन दोगुना

पिछले 4 साल में पेट्रो प्रोडक्ट्स से सरकार का एक्साइज कलेक्शन दोगुना हो गया। 2014-15 में सरकार ने इससे 99,184 करोड़ रुपए कमाए थे वहीं 2017-18 में ये कमाई बढ़कर 2,29,019 करोड़ रुपए हो गई। राज्यों की आय भी 4 साल में 1.37 लाख करोड़ से बढ़कर 1.84 लाख करोड़ हो गई।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें