Advertisement

अतिक्रमण हटा...लेकिन पुलिस आने के बाद।


अतिक्रमण हटा...लेकिन पुलिस आने के बाद।
SHARES

दादर- दादर इलाके में शिवाजी पार्क को शहर के सबसे शांत इलाको में से एक माना जाता है। इस इलाके में रहनेवाले लोग भी ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए काफी कदम उठाते है। लेकिन पिछलें कुछ दिनों से यहां के रहिवासी ही सब्जी विक्रेताओं की दबंगई से परेशान थे। जिसपर अंत में पुलिस को ही दखल देना पड़ा।

शिवाजी पार्क के पास एम .बी राऊत रोड के कॉर्नर पर कई दिनों से सब्जी विक्रेता, सब्जी की गाड़ियां खड़ी कर अपनी सब्जी बेचते। साथ ही उंची उंची आवाजें देकर लोगों को सब्जियां खरिदने के लिए बुलाते , जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कई बार तो इनके चलते इलाके में यातायात की भी समस्या उत्पन्न हो जाती थी।

यह भी पढ़े- चुनाव का असली मजा तो फेरीवाले उठा रहे !

स्थानिय नागरिकों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। रहिवासियों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शिवाजी पार्क पुलिस ने गुरुवार सूबह इन सब्जी विक्रेताओं के अवैध अतिक्रमण को साफ किया और रास्तों को खाली करवाया। अब सवाल ये उठता है की जब शिवाजी पार्क जैसे इलाका, जो मुंबई के अहम ठिकानों में से एक माना जाता है , अगर यहां के निवासी फेरिवालों से इस कदर परेशान है तो सोचिये आम लोग इनसे किस हद तक परेशान होंगे?

यह भी पढ़े- फेरीवाले दिखे को कटेगी आरपीएफ की सैलरी


"सब्जी बेचने के नाम पर विक्रेताओं ने यहां पर अवैध कब्जा कर रखा था। कई बार तो यहां चलने की भी जगह नहीं होती थी, बीएमसी की गाड़ियां कई बार इस इलाके से गुजरती थी , लेकिन अवैध सब्जी विक्रेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं करती थी।"- स्थानिय रहिवासी पारुल परेरा 


( मुंबई लाइव एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें