Advertisement

रिश्वत के आरोप में दो पुलिस वाले फरार


रिश्वत के आरोप में दो पुलिस वाले फरार
SHARES

चेंबूर - आरसीएफ पुलिस स्टेशन में एसीबी ने 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते एक युवक को गिरफ्तार किया। जब इस बात की सूचना वहां कार्यरत दो पुलिस वालों को लगी तो वे फरार हो गये। दरअसल वह युवक इन्हों दोनों पुलिस वालों की तरफ से ही रिश्वत ले रहा था। फरार होने वाले पुलिस वालों के नाम असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर राजेश चांदगुडे और पुलिस कॉन्स्टेबल एस. महाडिक है।
एसीबी ने दो टीमें बनाई हैं। एक टीम पुलिसवालों की तलाश कर रही है और दूसरी उनके घरों में जांच कर रही है। एसीबी के सूत्रों के अनुसार आरसीएफ थाने में एक शख्स की पत्नी ने उसके खिलाफ शिकायत की थी। राजेश और महाडिक को यह मामला सौंपा गया था। इन दोनों ने आरोपी से अरेस्ट न करने के लिए 5 लाख की रिश्वत मांगी। मोलतोल के बाद वे 1 लाख पर ही मान गए।
शुक्रवार को उन्हें रिश्वत मिलने वाली थी, जिसकी जानकारी एसीबी को मिल गई। राजेश ने अठावले से पैसे लेने के लिए कहा था, लेकिन एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि यह रिश्वत 2000 के नए नोटों में ली जा रही थी। यह बात जब राजेश और कॉन्स्टेबल महाडिक के कानों में पड़ी तो वे भाग निकले। एसीबी अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें