Advertisement

शिक्षा की रक्षा अभियान के तहत गरीब छात्रों को मिलेगी मदद

स्कालरशिप के जरिये गरीब बच्चों की मदद को जाएगी

शिक्षा की रक्षा अभियान के तहत गरीब छात्रों को मिलेगी मदद
SHARES

शिक्षण विभाग(Education department) द्वारा मार्च 2021 के सर्वेक्षन अनुसार लाखो विद्यार्थी करोना (Coronavirus)  महामारी के चलते शिक्षा के मुख्य प्रवाह से दूर हो गए है । इन में से 2,50,000 से भी ज्यादा विद्यार्थी अकेले 9 वी कक्षा से है । इस समस्या के अनेक कारणों में से एक महत्वपूर्ण कारण है अभिभावकों की फीस ना भर पाने की स्थिति के समाधान हेतु गुरुकुल स्कूल (Gurukul school)  और बेरफूट संस्था मिलकर मुंबई के विभिन्न झोपड़पट्टी के 25  स्कुलो के 1000 जरूरतमंद बच्चोंको शिष्यवृत्ति मुहया कराने हेतु “शिक्षा की रक्षा अभियान” चला रहे है । आर्थिक मदत के अलावा इन स्कुलो को तकनिकी और विषयानुरूप प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ।  

गुरुकुल स्कूल एवं जूनियर कॉलेज के प्रधनाचार्य फरीद शेख ने बताया की, “कुछ अनुभवी स्कूल विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के साथ मिलकर अपने विद्यार्थियों को मदत पहुचाने में समर्थ है , परन्तु सारे स्कूल ऐसा नहीं कर पाते ,करोना काल में गुरुकुल स्कूल के कार्यो को देखकर काफी स्कुलो ने हमसे मदत कर ने के लिए संपर्क किया ।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने इस अभियान की रचना की , जिसमे भाग लेनेवाले सभी स्कुलो को सहायता मिल सके  जिसके लिए  शिक्षा की रक्षा अभियान अनुभवी और कम अनुभवी स्कुलो का एक बेहतरीन मिश्रण है । इस में ऑनलाइन क्राउड फंडिंग, कॉर्पोरेट और दानशूर व्यक्तियो की मदत से पहले पड़ाव में 1000 बच्चो की सहायता की जाएगी।  भविष्य में मिलने वाले प्रतिसाद नुसार दुसरे पड़ाव में और भी बच्चो को मदत पहोचाने का लक्ष है । इस अभियान में मालवानी, धारावी, गोवंडी , ट्रोम्बे , कांदिवली आदि झोपड़पट्टी में शिक्षा प्रसार का महान काम कर रहे स्कूल शामिल है।”   

यह भी पढ़े- मुंबई : लेवल 3 के प्रतिबंध अभी कुछ हफ्ते और लागू रहेंगे

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें