Advertisement

बारिश में अब नहीं डूबेगी मुंबई, बीएमसी कर रही यह उपाय


बारिश में अब नहीं डूबेगी मुंबई, बीएमसी कर रही यह उपाय
SHARES

बारिश में जब मुंबई की सड़कों पर पानी भर जाता है तो उसे निकालने के लिए बीएमसी ने कई स्थानों पर पम्पिंग स्टेशन की स्थापना की, लेकिन यह उपाय कारगर साबित नहीं हुआ क्योंकि पम्पिंग स्टेशन की मशीन में जो स्क्रीन लगी होती थी उसमे कचरा फंस जाने से पानी नहीं निकल पाता था लिहाजा सड़कों पर पानी वैसा का वैसा जमा ही रहता था। अब इस मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए बीएमसी बैकरेक स्क्रीन लगाएगी जो पानी के साथ साथ कचरा भी आसानी से साफ कर देगी।


ब्रिमस्टोवॅड के अंतर्गत 5 पम्पिंग स्टेशन

मुंबई में बारिश के मौसम में सड़कों पर जब पानी भर जाता है तो ब्रिमस्टोवॅड योजना के अंतर्गत मुंबई के हाजीअली, इरला, लवग्रोव और क्लीवलैंड (दोनों वर्ली) और ब्रिटानिया आउटफॉल (रे रोड) इन पांच स्थानों पर पम्पिंग स्टेशनों की स्थापना की गयी थी। साथ ही खार में गजधरबंद पंपिंग स्टेशन का काम भी शुरू है।

हाजीअली, क्लीवलैंड और ब्रिटानिया आउटफॉल पर पम्पिंग स्टेशन में ऊपर से पैक नालों का कचरा नहीं आता जबकि इसकी तुलना में इरला और लवग्रोव पम्पिंग स्टेशनों पर खुले नाले होने के कारण नालों का कचरा ऊपर आकर पानी के साथ बहता है। इन कचरों को समुद्र में जाने से रोकने के लिए पम्पिंग स्टेशनों में स्क्रीन लगाए गए थे।


पानी के साथ कचरा

इन बारिश के पानी में प्लास्टिक के साथ साथ गद्दे, तकिया और छोटी बड़ी लकड़ियां भी बह कर स्क्रीन को जाम कर देती थी जिससे स्क्रीन से पानी नहीं जा पाता था लिहाजा पानी पास नहीं होता था और सड़कों पर जमा ही रहता था फलस्वरूप पम्पिंग स्टेशन बंद हो जाते थे। इसीलिए इरला और लवग्रोव के पम्पिंग स्टेशनों के बंद होने की खबरें हमेशा आती रहती थीं। इसे देखते हुए बीएमसी ने अधिक क्षमता वाला बैकरेक स्क्रीन लगाने का निर्णय लिया है।


तो इसलिए विलेपार्ले में जमा होता था पानी

पिछली बरसात में बारिश का पानी समुद्र में नहीं जा पाया क्योंकि विलेपार्ले जिसका कारण यही था कि पम्पिंग स्टेशनों की स्क्रीन पर कचरा जमा हो गया था जिससे पम्पिंग स्टेशन बंद हो गए थे। बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता ने आशा जताई है कि अधिक क्षमता वाले बैकरेक स्क्रीन को लगाने से पानी जमा होने की शिकायत नहीं आएगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें