Advertisement

अधिकारियों के दौरे का जनता को मिल रहा है फायदा- बीएमसी सहायक आयुक्त

बीएमसी कमिश्नर ने सभी परिमंडल के उपायुक्तों को आदेश दिया है की मंगलवार और गुरुवार को सुबह 7 से 10 बजे के बीच अपने इलाको का दौरा करे।

अधिकारियों के दौरे का जनता को मिल रहा है फायदा- बीएमसी सहायक आयुक्त
SHARES

बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने बीएमसी के सभी परिमंडल उपायुक्त और सभी वॉर्ड के सहायक आयुक्तों का आदेश दिया था की वह सप्ताह में कम से कम दो दिन इलाकों का दैरा करे और आम लोगों की समस्याओं को समझे। कमिश्नर के इस आदेश के बाद  परिमंडल उपायुक्त और सभी वॉर्ड के सहायक आयुक्तों ने सप्ताह के दो दिन इलाको का दौरा करना शुरु किया। जिससे ना ही सिर्फ अधिकारियों को आम जनता की समस्याओं को और भी नजदिक से जानने का मौका मिल रहा है वही जनता भी बीएमसी अधिकारियों से सीधे मिल पा रही है।

आर सेंट्रल वॉर्ड के सहायक आयुक्त रमाकांत बिरादर का कहना है की " बीएमसी कमिश्नर के इस आदेश के बाद  अब अधिकारियों को सीधे जनता से मिलने का मौका मिल रहा है और उनकी समस्याओं को और भी अच्छी तरह से समझने और जल्द से जल्द समाधान निकालने की कोशिश भी की जा ही है, हालांकी पहले भी बीएमसी अधिकारी इस तरह की कवायद करते औ रहे है और लोगों की समस्याओं को सुनते आ रहे है"

बोरीवली में ही रहनेवाले स्थानिक नागरिक सागीर देशमुख का कहना है की" बीएमसी के इस कदम के बाद उन्हे सीधे अधिकारियों से मिलने का मौका मिला , हालांकी बीएमसी कमिश्नर के इस आदेश की जानकारी उन्हे नहीं थी, लेकिन बीएमसी अधिकारियों को जब उन्होने अपने इलाके का दौरा करते देखा और लोगों से बात करते हुए देखा तो उन्होने ने भी अपनी तकलीफ को अधिकारियों को बताया"

बीएमसी कमिश्नर के इस आदेश का पालन 24 जुलाई से शुरु हो गया है।  बीएमसी कमिश्नर का कहना है की इस कदम से बीएमसी उपायुक्त और सहायक उपायुक्त सीधे जनता के बीच पहुंच सकते है और उनकी समस्याओं का समाधान भी जल्द से जल्द कर सकते है।   

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें