Advertisement

डब्बेवालों से मिलीं नीदरलैंड की महारानी

चाहे भीषण गर्मी हो या तेज बारिश या फिर बाढ़, किसी भी कीमत पर ये अपने लाखो ग्राहकों तक तय समय में खाने का डिब्बा अवश्य ही पहुंचाते हैं। इनकी यही काबिलियत ने उन्हें दुनिया भर में मशहूर कर दिया।

डब्बेवालों से मिलीं नीदरलैंड की महारानी
SHARES

बुधवार का दिन डब्बेवालों के लिए बेहद ही खास रहा। नीदरलैंड की महारानी मैक्सिमा खुद डिब्बेवालों में मिलने अंधेरी स्टेशन पहुंची थीं। इस मौके को खास बनाते हुए डिब्बेवालों ने महारानी को उपहार भी भेंट किया।

क्यों फेमस हैं डब्बेवाले?
डब्बेवालों दुनिया भर में मैनेजमेंट गुरु के नाम से विख्यात हैं। चाहे भीषण गर्मी हो या तेज बारिश या फिर बाढ़, किसी भी कीमत पर ये अपने लाखो ग्राहकों तक तय समय में खाने का डिब्बा अवश्य ही पहुंचाते हैं। इनकी यही काबिलियत ने उन्हें दुनिया भर में मशहूर कर दिया।


महारानी का हुआ जोरदार स्वागत 
जब नीदरलैंड की महारानी मैक्सिमा भारत दौरे पर दिल्ली पहुंची तो उन्होंने मुंबई दौरे में डिब्बे वालों से मिलने की इच्छा जाहिर की। महारानी की यह इच्छा डब्बेवालों के लिए बिन मांगी मुराद के पूरी होने की तरह थी। उन्होंने महारानी के निमंत्रण को स्वीकार कर उनके स्वागत में जोरदार तयारी की। जब महारानी अंधेरी स्टेशन पहुंची तो डब्बेवालों ने उनके स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिया। डब्बेवालों ने महाराष्ट्रियन संस्कृति रीती रिवाज के मुताबिक महारानी का जोरदार स्वागत किया।


काम की बारीकी को समझा महारानी ने 
इस मौके पर महारानी का भी उत्साह देखते ही बनता था। महरानी मैक्सिमा डब्बेवालों से लगभग 20 मिनट तक बातचीत की कर उनके काम करने की बारीकी को समझा। विदाई के अवसर पर डब्बेवालों ने महारानी को डब्बे पहुंचाने वाली लकड़ी के बॉक्स की बनी एक प्रतिकृति को उपहार स्वरुप भेंट प्रदान की।


सरकार नहीं लेती सुध 
इस मौके पर डब्बेवाले एसोसिएशन के अध्यक्ष उल्हास मुके ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि डब्बेवाले के काम को अंतर्राष्ट्रीय जगत में पहचान मिल रही है। उन्होंने सरकार के प्रति खिन्नता जताते हुए कहा कि एक तरह जहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे काम को सराहा जा रहा है तो वहीं हमारी सरकार हमारे प्रति उदासीन बनी हुई है। हमारी कई मांगे हैं जो कई दिनों से पेंडिंग पड़ी है सरकार ध्यान नहीं दे रही है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें