Advertisement

QR कोड लगे खाद्य पदार्थ बेचे जाएंगे रेलवे स्टेशनों पर

रेलवे को आशा है कि अब रेलवे स्टेशनों पर खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदार ग्राहकों से अधिक पैसा नहीं वसूल पाएंगे। साथ ही खानेकी गुणवत्ता से भी कोई समझौता नहीं होगा।

QR कोड लगे खाद्य पदार्थ बेचे जाएंगे रेलवे स्टेशनों पर
SHARES

रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में बिकने वाले सामानों को कई बार प्रिंट रेट से अधिक रेट पर बेचने की शिकायत सामने आती है। इन शिकायतों से निपटारा पाने के लिए रेलवे ने अब हर खाद्य वस्तुओं पर QR कोड लगाने का निर्णय किया है ताकि यात्रियों से अधिक रेट न लिया जा सके।

पढ़ें: मुंबई सेंट्रल स्टेशन बना आदर्श स्टेशन

अनेकों बार खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता को लेकर, तो कभी कीमतों को लेकर तो कभी उसके एक्सपायरी डेट को लेकर शिकायतें सामने आती रहती है। इसीलिए IRCTC (रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉर्पोरेशन) की तरफ से मुंबई सेंट्रल टर्मिनस पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों पर QR कोड की शुरुआत की गयी है।

पढ़ें: ट्रेन वाली चाय-कॉफी होगी महंगी

मुंबई सेंट्रल स्टेशन के अलावा अभी जल्द ही  CSMT में भी QR कोड से खाद्य पदार्थ बेचे जाने की शुरुआत की गयी है। रेलवे को आशा है कि अब रेलवे स्टेशनों पर खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदार ग्राहकों से अधिक पैसा नहीं वसूल पाएंगे। साथ ही खानेकी गुणवत्ता से भी कोई समझौता नहीं होगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें