Advertisement

संसद में गूंजा मुंबई की बारिश का मुद्दा

राज्यसभा सांसद माजिद मेमन ने राज्यसभा ने मुंबई में हो रही बारिश का मुद्दा उठाय़ा

संसद में गूंजा मुंबई की बारिश का मुद्दा
SHARES

मुंबई में पिछलें दिनों से हो रही लगातार बारिश और मलाड में दीवार गिरने के हादसे के बाद अब ये मुद्दा संसद में भी उठा। राज्यसभा सांसद माजिद मेमन ने राज्यसभा मे मुंबई में हो रही बारिश का मुद्दा उठाय़ा। बुधवार को माजिद मेमन ने इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाया। उन्होने बीएमसी को इस मामले में विफल बताया है। साथ ही उन्होंने तंज कसा कि हालात ऐसे हैं कि अमिताभ बच्चन अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

फिलहाल पटरी पर लौटी जिंदगी

सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश से मुंबईकरो को अभी फिलहाल थोड़ी सी राहत मिली है।  गुरुवार और शुक्रवार को बारिश ने अपना विक्राल रुप नहीं दिखाया, जिसके कारण अब मुंबई में जिंदगी धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगी है। मौसम विभाग ने 3 जूलाई से 5 जूलाई के बीच मुंबई और आसपास इलाके में जोरदार बारिश का अंदेशा लगाया था। हालांकी गुरुवार को बारिश धीमी होने लगी।  

क्या कहा मेनन ने

माजिद मेमन ने कहा कि वर्ल्ड मीडिया में मुंबई की शर्मनाक तस्वीरें दिखाई जा रही हैं, ये हर साल के हालात है। BMC का बजट 30 हजार करोड़ का है, जिसे शिवसेना-बीजेपी चला रही है, उसके बावजूद इस तरह के हालात पैदा हो रहे हैंबीएमसी के भ्रष्टाचार की वजह से मुंबई के ये हालात हैं।

यह भी पढ़े- मलाड दीवार हादसा- बीएमसी ने ठेकेदार को जारी किया कारण बताओ नोटिस , जल्द हो सकती है एफआईआर दर्ज

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें