अयोध्या नगर - बीएमसी 2017 चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने चुनाव पंजीकरण (वोटिंर लिस्ट में नाम जुड़वाना) का अभियान शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में चेबुर वाशीनाका स्थित अयोध्या नगर बीएमसी स्कूल में भी चुनाव पंजीकरण का अभियान शुरु हो गया है। जहां पर लोगों का उत्तम प्रतिसाद मिल रहा है। जो युवा जनवरी 2017 तक 18 साल के हो रहे हैं वे अपना नाम नई वोटिंग लिस्ट में जुड़वा सकते हैं।