Advertisement

ट्रांजिट कैंप का दुरुस्तीकरण शुरु


ट्रांजिट कैंप का दुरुस्तीकरण शुरु
SHARES

लोअर परेल - भोईवाडा के ट्रांजिट कैंप बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसते नजर आ रहे थे। ट्रांजिट कैंप बिल्डर के पास होने के कारण पिछलें कई सालों से इसका दुरुस्तीकरण का काम रुका हुआ था। जिसके बाद बीएमसी ने बिल्डर को इस जगह से हटा दिया। विधायक अजय चौधरी और नगरसेवक नंदकिशोर विचारे ने स्थानिय लोगों कि समस्या को बीएमसी के सामने रखी और ट्रांजिट कैंप के दुरुस्तीकरण के लिए लगभग 91 लाख का फंड पास कराया। इस दुरुस्तीकरण के काम की शुरुआत शाखाप्रमुख राजन आबिटकर, भारतीय कामगार सेना के भाई जाधव, शाखाप्रमुख सुरेश काले, योगेश केसरकर, उप शाखाप्रमुख प्रविण फाटक सहीत कई पदाधिकारियों कि मौजूदगी में हुई।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें