Advertisement

खबर काम की: सडकों पर दिखे गड्ढा, तो अपने वॉर्ड के इन वॉट्सऐप नंबर पर कीजिये शिकायत


खबर काम की: सडकों पर दिखे गड्ढा, तो अपने वॉर्ड के इन वॉट्सऐप नंबर पर कीजिये शिकायत
SHARES

मुंबई की सड़कों पर गड्ढे मुंबईकरों के लिए कोई नयी बात नहीं है। हर साल बारिश के मौसम में गड्ढों को लेकर हो हल्ला किया जाता है बितते ही सब शांत हो जाता है। बीएमसी में तो गड्ढा घोटाला तक सामने आ चुका है। इन गड्ढों को लेकर बीएमसी कई बार शर्मिंदा भी हो चुकी है। बारिश में सडकों पर गड्ढे बन जाते हैं। इन गड्ढों में पानी भर जाता है जिससे दुर्घटना होने के मामले भी सामने आते हैं। इसे देखते हुए बीएमसी की तरफ से 24 वॉर्ड के लिए एक वॉट्सऐप नंबर जारी किये गए हैं। इस वॉट्सऐप नंबर पर लोग अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।  


बीएमसी ने आम नागरिकों के लिए 24 में 24 इंजीनियरों के वॉट्सऐप नंबर उपलब्ध कराए हैं। अगर किसी को बारिश के सीजन में सड़क पर कोई गड्ढा नजर आता है तो वो इस नंबर पर गड्ढों का फोटो पोस्ट करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

ये हैं वो वॉट्सऐप नंबर 


संख्या वॉर्ड मोबाइल नंबर 
A८८७९६५७६९८
B८८७९६५७७२४
3C८८७९६५७७०४
4D८८७९६५७६९४
5E८८७९६५७७१२
6F/N८८७९६५७७१२
7F/S८८७९६५७६७८
8G/N८८७९६५७६८३
9G/S८८७९६५७६९३
10H/E८८७९६५७६७१
11H/W८८७९६५७६३३
12K/E८८७९६५७६५१
13K/W८८७९६५७६४९
14P/S८८७९६५७६६१
15P/N८८७९६५७६५४
16R/S८८७९६५७६५६
17R/N८८७९६५७६३६
18R/C८८७९६५७६३४
19L८८७९६५७६२२, ८८७९६५७६१०
20M/E८८७९६५७६१२
21M/W८८७९६५७६०८, ८८७९६५७६१४
22N८८७९६५७६१७, ८८७९६५७६१५
23S८८७९६५७६०३, ८८७९६५७६०५
24T८८७९६५७६०९, ८८७९६५७६११


बीएमसी ने आशा जताई है कि इन नंबरों के उचित उपयोग से लोगों को बारिश में होने वाली परेशानी में कमी आएगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें