Advertisement

माहिम के धार्मिक स्थल में समाज के लिए प्रवचन और बाहर समाज के लिए अड़चन


माहिम के धार्मिक स्थल में समाज के लिए प्रवचन और बाहर समाज के लिए अड़चन
SHARES

मुंबई के माहिम पश्चिम में स्थित बालामिया मार्ग की पहचान मखदूम अली माहिमी दरगाह और सेंट मायकेल्स चर्च को जोड़नेवाले रास्ते के नाम से की जाती है। इस इलाके में कई लोग गरीब और जरुरतमंदो की मदद करने के लिए उन्हे मुफ्त में खाना खिलाते है। जिसके कारण इस इलाके में बेवड़ो और गर्दुल्लो की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसे खत्म करने के लिए कई स्थानिय लोगों ने अपना कदम आगे बढ़ाया है। साल 2013 में बालामिया मार्ग ALM की स्थापना हुई। जो इस क्षेत्र में पिछलें कई सालों से कार्य करता आ रहा है।

बालामिया मार्ग ALM के अध्यक्ष 62 वर्षीय ऑस्वाल्ड रॉड्रीगएस है। एएलएम ने ना ही सिर्फ सड़को पर बसे अतिक्रमण को दूर करने का कार्य किया बल्की कई बार ट्रैफिक पुलिस वाले गाड़ी को टोचन की गई गाड़ीयां रास्ते पर ही रहते थे, उनकी समस्याओं का भी दूर किया। जिससे यातायात की काफी गंभीर समस्या उत्पन्न होती थी। तो वही दूसरी तरफ फेरीवाले , भिखारी और गर्दुल्लो की वजह से भी लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।

तो वही ALM मनपा अधिकारी का कहना है की माहिम में होनेवाले लोगों की समस्या को देखते हुए इस बाबत उच्च अधिकारियों के साथ जल्द से जल्द एक बैठक कर उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।



डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें