Advertisement

अवैध रिक्शा को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन


अवैध रिक्शा को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन
SHARES

वसई विरार शहर महानगरपालिका अंतर्गत पूर्वांचल रिक्शा व टैक्सी चालक मालक संघटना द्वारा गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक (वसई विभाग ) के वसंत नगरी स्थित कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन सुबह लगभग ११.०० किया गया।

ज्ञात हो कि पूर्वांचल रिक्शा व टैक्सी चालक मालक संघटना द्वारा नालासोपारा शहर में बोगस व भंगार ऑटो रिक्शा बंद किये जाये,अवैध टाटा मैजिक वाहन द्वारा सवारिया ढोने पर प्रतिबंध लगाया जाये ,सिर्फ लायसेंस,बैच,यूनिफार्म,मित्र व परमिट पेपर के साथ ही ऑटो रिक्शा चलवाया जाये,ऑटो रिक्शा पर ३ से ४ सवारिया,चालक सहित बैठने की अनुमति दी जाए,वसई तालुका के विभिन्न मार्गो पर शेयर रिक्शा का भाड़ा परिवहन विभाग द्वारा तय किया जाये,यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी प्रतिमाह बदली जाये,यातायात पुलिस कर्मी समय से अपनी ड्यूटी करें व ड्यूटी के समय नाकों - चोराहों से न हटें और रिक्शा स्टैंड पर कतार तोड़कर सवारियां उठाने वाले रिक्शा चालकों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए आदि मुद्दों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया गया।

उक्त 8 सूत्रीय मांगो को यूनियन ने यातायात पुलिस विभाग के सहायक पुलिस निरीक्षक शिवराम तुगावे को कार्रवाई हेतु ज्ञापन सौपा है। इस अवसर पर अक्षैवर तिवारी (अध्यक्ष),मनोज प्रेमनारायण मिश्रा (कोषाध्यक्ष ),संतोष मिश्रा ( कार्याअध्यक्ष ),निगम तिवारी (महासचिव ) और रविंद्र दुबे (संघटना - संरक्षक ) आदि उक्त धरना प्रदर्शन में उपस्थित होकर सहभागी बने।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें