Advertisement

बैंडस्टैंड गार्डेन का होगा कायापलट


बैंडस्टैंड गार्डेन का होगा कायापलट
SHARES

फोर्ट – फोर्ट में स्थित कुपरेज बैंडस्टैंड गार्डन को बीएमसी फिर से उसके पुराने स्वरुप में लाएगी। इस गार्डेन में बना बैंडस्टैंड अपने जीर्णअवस्था में पहुंच चूका है। मनपा के ए विभाग यानी फोर्ट में स्थित कुपरेज बैंडस्टैंड गार्डन मनपा के अधिकार में आता है। यहां बना बैंडस्टैंड सागौन की लकड़ी का बना है। इसके निर्माण में बेसाल्ट पत्थरों का उपयोग किया गया है और बैठने के लिए लोहे की कुर्सियां और मंगलौरी कौला की छप्परों का प्रयोग किया गया है। बीएमसी के स्थायी समिति के अध्यक्ष यशोधर फणसे ने बताया कि इस बैंडस्टैंड को इसके पुराने स्वरुप में लाने के लिए बीएमसी ने इसके मरम्मत करने का निर्णय लिया है। उन्होंने आगे बताया कि मुंबई के उन सभी पूरानी वस्तुओं का रख रखाव किया जायेगा जो जीर्ण स्थिति में हैं। इसके लिए जीर्णोधार कंजर्वेटर्स संस्था की मदद ली जायेगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें