Advertisement

रास्ता घोटाले मामले में 11 ठेकेदारों को नोटिस


रास्ता घोटाले मामले में 11 ठेकेदारों को नोटिस
SHARES

मुंबई - रास्तों के निर्माण के दौरान होनेवाले घोटाले पर कार्रवाई करते हुए 11 ठेकेदारों को बीएमसी की ओर से नोटिस जारी किया गया है। रास्ते के निर्माण कार्य में हुए घोटालों के प्राथमिक जांच के बाद तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर इन सभी 11 ठेकेदारों को नोटिस जारी किया गया है।


रास्ते विभाग के प्रमुख इंजीनियर अशोक पवार और निलंबित जांच प्रमुख अभियंता उदय मुरुडकर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया था। तो वहीं जांच को आगे बढ़ाते हुए 214 रास्तों की जांच की गई। जिसके बाद इन 11 ठेकेदारों को काम में लापरवाही का आरोपी पाया गया। इन 11 ठेकेदारों में से 6 ठेकेदारों पर पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है।

किन कंपनियों को मिला नोटिस- रेलकॉन, महावीर रोडवेज, आर. के. मधानी, आर.पी.एस. इन्फ्राप्रोजेक्ट, जे. कुमार, के. आर.कंट्रक्शन, सुप्रीम इन्फ्राटक्चर, प्रकाश इंजीनियर, न्यू इंडिया रोडवेज, प्रीति कंट्रक्शन, वित्राग कंट्रक्शन।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें