Advertisement

आरपीएफ जवान के चलते बची बुजुर्ग दंपत्ति की जान!

मुंबई पुलिस के आरपीएफ जवान और कुछ मुंबई के सतर्क लोगों की वजह से एक बुजुर्ग दंपत्ति की जीवन को बचाया गया।

आरपीएफ जवान के चलते बची बुजुर्ग दंपत्ति की जान!
SHARES

कहते है जाको राखें साईयां मार सके ना कोई , ऐसा ही कुछ देखने को मिला मुंबई के दादर प्लेटफॉर्म पर। प्लेटफॉर्म एक लोकल ट्रेन की चपेट में आते आते एक दंपत्ति की जान बच गई।



सीएसएमटी स्टेशन पर अब चलेगी बैटरी कार

क्या हुआ था

हर रोज की तरह शाम को दादर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म क्रमांक पांच पर पंजाब एक्सप्रेस आ रही थी, उस ट्रेन में से एक दंपत्ति उस ट्रेन से उतरा। दंपत्ति को प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर जाना था, लेकिन प्लेटफॉर्म उतरने के बजाय दंपत्ति ने ट्रेन की उलटी साइट यानी की पटरी पर उतरे। दोनों की उम्र काफी ज्यादा होने के कारण वह प्लेटफॉर्म की उचाई को पार ना कर सके, इसी दरम्यान प्लेटफॉर्म नंबर 6 की पटरी पर एक लोकल ट्रेन आ रही थी।


8 थानों की कमान महिलाओं को, ऐसा करने वाला देश का पहला शहर बना मुंबई

आरपीएफ कॉस्टेबल ने की मदद

जब आरपीएफ कॉस्टेबल दयाराम ने ये सब देखा तो वो तुरंत बुजुर्ग दंपत्ति की मदद के लिए दौड़े। बुजुर्ग दंपत्ति को प्लेटफॉर्म से तुरंत खिचा गया। ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें