Advertisement

रेल की पटरियों पर न फेंके कचरा, आरपीएफ कर रही है अपील

आरपीएफ रेलवे पटरियों के आसपास स्थित रिहायशी इलाको में घूम-घूम कर लोगों से पटरियों पर कचरा नहीं फेंकने की अपील कर रही है। अब देखना होगा कि रेलवे अधिकारीयों की यह अपील कितना रंग लाती है।

रेल की पटरियों पर न फेंके कचरा, आरपीएफ कर रही है अपील
SHARES
मानसून में लोकल ट्रेनों की पटरियों पर पानी जमा होना कोई नयी बात नहीं है। पटरियों पर पानी जमा होने का कारण नालों का भरना होता है और ये नाले कचरे से भर जाते हैं। इसे देखते हुए अब आरपीएफ ने रेलवे पटरियों के आसपास रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे कचरे को पटरियों पर न फेंके।


कचरा बना मुसीबत 
लोकल ट्रेन की पटरियों पर पानी न जमा हो इसके लिए पटरियों के आसपास पानी निकलने के लिए नाले बनाए
गये हैं। लेकिन इन नालों में प्लास्टिक सहित अन्य कचरे फेंकें जाने से ये नाले भर जाते हैं जिसके फलस्वरूप पानी नहीं निकल पाता और वह ओवरफ्लो होकर पटरी पर आ जाता है जिससे पटरियां डूब जाती हैं और इसका असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ता है।

आरपीएफ की अपील 
ऐसा नहीं है कि नालों की सफाई नहीं की जाती, हर साल इन नालों की सफाई करने के बाद भी ये कचरे आसपास से बह कर नालों में आ जाते हैं। इसीलिए इस बार ऐसा न हो आरपीएफ रेलवे पटरियों के आसपास स्थित रिहायशी इलाको में घूम-घूम कर लोगों से पटरियों पर कचरा नहीं फेंकने की अपील कर रही है। अब देखना होगा कि रेलवे अधिकारीयों की यह अपील कितना रंग लाती है।  

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें