Advertisement

सांसद गोपाल शेट्टी के ऑफिस में धरने पर बैठी आरटीआई कार्यकर्ता मीरा कामत


सांसद गोपाल शेट्टी के ऑफिस में धरने पर बैठी आरटीआई कार्यकर्ता मीरा कामत
SHARES

उत्तर मुंबई बीजेपी संसद गोपाल शेट्टी के कार्यालय में आरटीआई कार्यकर्ता मीरा कामत आज सुबह से धरने पर बैठी हैं। उनका कहना हैं की एक ईसू को लेकर गोपाल शेट्टी उनसे नाराज हैं, और उन्होंने प्रण लिया हैं कि जब तक वह मामला सॉल्व नही हो जाता तब तक वह कार्यालय के अपनी कुर्सी पर नही बैठेंगे।

यह भी पढ़े- पूर्व क्रिकेटर अजीत वाडेकर का निधन

मीरा कामत ने बताया कि उनका हमारा कोई पेर्शनल दुश्मनी नही हैं, वह अपना काम करते हैं और मैं अपना काम करती हूं और मामला कोर्ट में हैं, जो मामला हैं उसका फैसला कोर्ट करेगा, उसके लिए बच्चों के जैसा गुस्से में आकर अपनी कुर्सी पर नही बैठना यह बचकानी हरकत हैं।

यह भी पढ़े- बीएमसी मुख्यालय का छज्जा गिरा, डिप्टी कमिश्नर की गाड़ी हुई डैमेज

बता दें की गोपाल शेट्टी बोरीवली पश्चिम में एक तालाब की जगह गार्डन बनाना चाहते हैं, और उसका काम भी सुरु हो गया था, लेकिन मीरा कामत ने आरटीआई की मदत से वह काम रोक दी और तालाब की जगह तालाब ही बनाने की मांग की, जिसके बाद यह मामला कोर्ट में चला गया।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें