Advertisement

विकास प्रस्ताव अंग्रेजी में, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जलाई होली


विकास प्रस्ताव अंग्रेजी में, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जलाई होली
SHARES

बीएमसी का 2014-34 का डेवलपमेंट प्लान योजना तैयार किया गया, यह डेवलपमेंट प्लान मराठी भाषा में नहीं होकर अंग्रेजी में था जिसके कारण शिवसेना नाराज हो गयी और उनके कार्यकर्ताओं ने कुर्ला-साकीनाका के शिवाजी मैदान में इस डेवलपमेंट प्लान के प्रति की होलीका जलाई।



मराठी की उपेक्षा 
शिवसेना के इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि विकास प्रस्ताव मराठी में न होकर अंग्रेजी में होने से मुंबईकरों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। ऐसे कई अधिकारी हैं तो अंग्रेजी भाषा को अधिक तवज्जो देते हैं और मराठी की उपेक्षा करते हैं। इसीलिए इस प्रति को जलाया जा रहा है।

भाषा की राजनीति 
शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अभी हाल ही में अपने नगरसेवकों के साथ मीटिंग की थी, जिसमे उन्होंने निर्देश दिया था कि बीएमसी सहित सभी विभागों में मराठी अनिवार्य हो, और अगर कोई भी प्रस्ताव मराठी में न होकर अंग्रेजी में होता है तो उसका विरोध किया जाये। कई नगरसेवको ने आरोप भी लगाया है कि ऐसे कई अधिकारी हैं जिन्हें मराठी नहीं आती और वे अंग्रेजी भाषा में अधिक काम करते हैं जबकि कई ऐसे नगरसेवक हैं जिन्हे अंग्रेजी नहीं आती तो इसीलिए काम में बाधा आती है, साथ ही इससे शिवसेना को मराठी को लेकर अपना नाम भी ऊंचा कर रही है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें