Advertisement

दादर में रात 8 बजे तक खुले रहेंगे दुकान

जी नार्थ वार्ड में रात 8 बजे के पहले दुकान बंद करने का निर्देश जारी किया गया है

दादर में रात 8 बजे तक खुले रहेंगे दुकान
SHARES

कोरोना वायरस के बीच अब महाराष्ट्र सरकार ने 'मिशन बिगिन अगेन' की शुरुआत की है। इस मिशन के साथ ही अब राज्य में कई जगहों पर दुकानें और कार्यालय सीमित कर्मचारियो के साथ काम शुरू करने जा रहे है। जिसे देखते हुए बीएमसी ने भी तैयारी कर ली हैं। मुंबई में बीएमसी ने ऑड और इवन की तर्ज पर दुकानें खोलने की इजाजत दी है। दादर में दुकानों को रात 8 बजे तक दुकाने खुलने की इजाजत दी गई हैं। हालांकि सभी दुकानों को रात 8 बजे के पहले  बंद करना होगा।

"8 बजे के पहले दुकान करना होगा बंद"

जी उत्तर विभाग के सहायक आयुक्त किरण दिघावकर ने मुंबई लाइव से बात करते हुए कहा कि " दुकानों को रात 8 बजे के पहले बंद करना होगा ताकि दुकान में काम करनेवाले कर्मचारी कर्फ्यू लगने के पहले घर पर पहुच सके, रात 9 बजे से कर्फ्यू लग जाता है लिहाजा दुकानों को 8 बजे के पहले बंद करने का आदेश दिया गया है"


बीएमसी ने शहर में दुकानों को ओड और इवन की तर्ज पर खुले रहने की इजाजत दी है। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को एक तरफ की दुकानें खुली रहेंगी तो वही मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दूसरी तरफ की दुकानें खुली रहेगी। अत्यावश्यक दुकानों को छोड़कर बाकी सारे दुकान रविवार को बंद रहेंगे।


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें