Advertisement

गोवंडी परिसर में आग लगने से घाटकोपर के निवासियों को परेशानी


गोवंडी परिसर में आग लगने से घाटकोपर के निवासियों को परेशानी
SHARES

पिछलें दो दिनों से घाटकोपर इलाके में रात के समय बड़ी तादाद में धूआ निर्माण हो रहा है। जिसके कारण इस इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को सांस लेने में दिक्कते हो रही है।

दरअसल गोवंडी इलाके में पिछलें कई दिनों से रासायनिक पदार्थ जलाए जा रहे है, जिसके कारण गोवंडी से सटे आस पास के इलाको में धूएं बड़ी मात्रा में जमा होने लगे है। लोगों को ना ही सिर्फ सांस लेने में तकलीफ हो रही है बल्की कई अन्य तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।

एनसीपी की बीएमसी की गटनेता और घाटकोपर की स्थानिक नगरसेविका राखी जाधव इस बात की जानकारी बीएमसी को भी दी है। बावजूद इसके अभी तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शुक्रवार को वो इस मुद्दे पर बीएमसी कमिश्नर से मुलाकात करनेवाली है।

बांद्रा पश्चिम के मिठी नदी के पास कई गैरकानूनी गोदामों पर बीएमसी की ओर से कार्रवाई की गई है। जिसलके बाद अब गोवंडी इलाके में कई गैरकानूनी गोदाम खड़े हो गए है। जिसमें टायर, बायर जैसी चीजों को जलाया जाता है। जिसके कारण लोगों के साथ साथ वातावरण में भी बदलाव देखा जा रहा है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें