Advertisement

'पैसे चुकाओ नहीं तो खाली करो वानखेड़े स्टेडियम'

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, MCA द्वारा किये गये करार के मुताबिक सरकार को निर्माण क्षेत्र का 1 रुपये प्रति वर्ग गज और खाली क्षेत्र का 10 पैसे प्रति गज के हिसाब से किराया चुकाना था। लेकिन अब यहां पर BCCI का हेडक्वार्टर है। जिससे सरकार की तरफ से इसका भी किराया मांगा जा रहा है।

'पैसे चुकाओ नहीं तो खाली करो वानखेड़े स्टेडियम'
SHARES

राज्य सरकार की तरफ से एमसीए को नोटिस भेज  120 करोड़ रुपए चुकाने के लिए कहा गया है। दरअसल यह नोटिस वानखेड़े स्टेडियम के बकाए के भुगतान न होने की वजह से भेजा गया है। 16 अप्रैल को मुंबई सिटी कलेक्टर द्वारा भेजे गये इस नोटिस में कहा गया है कि अगर पैसे नहीं चुकाए गये तो MCA को वानखेड़े स्टेडियम खाली करना पड़ेगा। अगर 3 मई तक पैसे नहीं चुकाए गये तो यह विवाद और भी बढ़ सकता है जिससे आने वाले दिनों में आईपीएल के मैच पर भी संकट के बादल छा सकते हैं। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने वानखेड़े स्टेडियम को 50 साल के लिए MCA को यह जगह किराये पर दी थी, जिसकी मियाद पिछले साल फरवरी में पूरी हो चुकी है।

MCA को जो नोटिस भेजी गयी है उसमें बकाया भुगतान के साथ-साथ लीज के रिन्यूअल और बिना इजाज़त निर्माण की वजह को भी बताया गया है। इस बारे में मुंबई सिटी के डेप्युटी कलेक्टर ने कहा है कि जल्द ही वानखेड़े का दौरा किया जाएगाम, साथ ही लीज रिन्यूअल के लिए 3 मई को अधिकारियों को समन किया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, MCA द्वारा किये गये करार के मुताबिक सरकार को निर्माण क्षेत्र का 1 रुपये प्रति वर्ग गज और खाली क्षेत्र का 10 पैसे प्रति गज के हिसाब से किराया चुकाना था। लेकिन अब यहां पर BCCI का हेडक्वार्टर है। जिससे सरकार की तरफ से इसका भी किराया मांगा जा रहा है।

इस नोटिस के बारे में एमसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.एस.नाईक ने कहा कि, उन्हें कलेक्टर के नोटिस के बारे में जानकारी है। उन्होंने आगे कहा कि MCA की तरफ से लीज को रिन्यू करने के लिए नया अग्रीमेंट बनाया जाएगा, जिसके अनुसार मार्केट रेट के हिसाब से किराया चुकाया जाएगा। और यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज दिया गया है। जबकि वानखेडे़ का डिजाइन तैयार करने वाले आर्किटेक्ट शशि प्रभु का कहना है कि वानखेड़े को बनाने में कोई भी अवैध तरीका नहीं अपनाया गया है।

आपको बता दें कि वानखेड़े का निर्माण साल 1975 में एस.के वानखेड़े नामके एक नेता द्वारा कराया गया था. वानखेड़े स्टेडियम 43,977.93 स्क्वायर मीटर में बना हुआ है। इस स्टेडियम में लगभग 33,000 दर्शक बैठ सकते हैं। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें