Advertisement

महिला उद्योग को प्रोत्साहन देगी राज्य सरकार !


महिला उद्योग को प्रोत्साहन देगी राज्य सरकार !
SHARES

राज्य में महीला उद्योंगो और महीलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने एक नया नियम बनाने जा रही है, जिससे महीलाओं को उद्योग करने में आसानी हो और साथ ही में उन्हे प्रोत्साहन भी मिले। राज्य सरकार ने इस बाबत मंगलवार को एक बैठक में इस ओर एक नया नियम बनाने का फैसला लिया है। अगर राज्य सरकरा इस नियम को लागू करती है तो वो देश में ऐसा करनेवाली पहली राज्य सरकार बन जाएगी।

राज्य के उद्योगमंत्री सुभाष देसाई ने इस नए नियम पर जानकारी देते हुए कहा की इस नए निम के आने से राज्य में महीलाओं को व्यापार और उद्योग करने में काफी आसानी होगी। और इसके साथ ही राज्य में महीलाओं द्वारा चलाए जा रहे उद्योगों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

9 फिसदी से 20 फिसदी करना लक्ष्य

द्योगमंत्री सुभाष देसाई ने बताया की इस नए नियम से राज्य में महीला संचालित उद्योग की संख्या 9 फिसदी से बढ़कर 20 फिसदी तक हो जाएगी। तो वही आनेवाले 5 सालों में 15 से 20 हजार महिला उद्योगो के जरिए 2हजार करोड़ और 1लाख लोगों को रोजगार मिल सकता है। इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के उद्योग को बढ़ावा देने के लिए चालू वित्त वर्ष में 15 करोड़ 21लाख रुप.ये तो वही आनेवाले 5 सालों में 648 करोड़ 11 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

50 फिसदी महिला कारिगर होना आवश्यक

इसके साथ ही राज्य सरकार ने यह भी साफ किया है की जिन महिला उद्योगो को सरकार की ओर से सहायता दी जाएगी उनमें 50 फिसदी महिला कर्मचारी होना आवश्यक होगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें