Advertisement

बांद्रेकरवाडी-प्रतापनगर के बीच भूमिगत मार्ग


बांद्रेकरवाडी-प्रतापनगर के बीच भूमिगत मार्ग
SHARES

मुंबई - वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर जोगेश्वरी में होने वाले हादसों को रोकने के लिए जल्द ही बांद्रेकरवाडी से प्रतापनगर के बीच भूमिगत मार्ग तैयार किया जाएगा। इस भूमिगत मार्ग के लिए सार्वजनिक बांधकाम विभाग की तरफ से बजट तैयार किया गया है जिसे सरकार की मंजूरी मिलते निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। ये आश्वासन सार्वजनिक बांधकाम मंत्री चंद्रकांत पाटील ने गृहनिर्माण राज्यमंत्री रविंद्र वायकर को दिया है। इस योजना को लेकर सोमवार को चंद्रकांत पाटील और रविंद्र वायकर के बीच मंत्रालय में बैठक हुई। बैठक में सार्वजनिक बांधकाम विभाग के सचिव सी. पी. जोशी, विभागीय अभियंता आर. के. पाटील, स्थापत्य समिति (उपनगर) अध्यक्ष बाला नर आदि उपस्थित थे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें