गर्मियो के मौसम मे लोग अपने अपने गांव जाते है। जिसे देखते हुए रेलवे ने भी कई तरह के प्रयास शुरु कर दिए है। मध्य रेलवे ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए बताया Teachers' Special ये ट्रेन 2 मई से 10 जून तक मुंबई के दादर स्टेशन और गोरखपुर के बीच चलेगी। (Teachers special train will run between Mumbai and Gorakhpur)
इस ट्रेन मे शिक्षकों को इन ट्रेनों में अधिक महत्व के साथ सीटें उपलब्ध करवायी जाएंगी। मध्य रेलवे के इस पोस्ट के अनुसार दादर से गोरखपुर के बीच 2 पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें चलायी जाएंगी।मध्य रेलवे ने बताया कि Teachers' Special दोनों ट्रेनों की बुकिंग 31 मार्च 2024 को दोपहर 2.30 बजे से शुरू हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन भी हो सकेगी और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई में इनके लिए नामांकित काउंटरों से इनकी बुकिंग भी की जा सकेगी।
टीचर्स स्पेशल ट्रेन नंबर 01101 दादर-गोरखपुर ट्रेन 2 मई को दादर स्टेशन से दोपहर 2.05 बजे खुलेगी जो 4 मई को रात 2.45 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 01102 गोरखपुर-दादर Teachers' Special ट्रेन 10 जून को गोरखपुर से दोपहर 2.45 बजे खुलेगी जो 12 जून को अहले सुबह 3.30 बजे दादर पहुंचेगी।इस ट्रेन में एक एसी 2 टियर, तीन एसी 3 टीयर, 8 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे।
कौन कौन से है स्टेशन
रास्ते में इस ट्रेन का ठहराव कल्याण, नासिक रोड, भुसवाल, हर्दा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, ललितपुर, टिकमगढ़, खड़गपुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छत्तरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकुटधाम कर्वी, माणिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरीहार, मऊ, भटनी, देवरिया सदर स्टेशनों पर होगा।
यह भी पढ़े- 1 अप्रैल से बंद रहेगा डोंबिवली पूर्व-पश्चिम पुल