Advertisement

अहमदाबाद से मुंबई शुरू हुई तेजस , जाने सारी बातें

अहमदाबाद से मुंबई शुरु हुई तेजस ,जाने सारी बातें

अहमदाबाद से मुंबई शुरू हुई तेजस , जाने सारी बातें
SHARES

देश कीदूसरी कॉरपोरेट ट्रेन तेजस को गुरुवार को अहमदाबाद से रेल मंत्री पियूष गोयल और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बन रही है।  ट्रविटर पर #GoTejasGo भी ट्रेंड करने लगा।  केंद्र सरकार 150 प्राइवेट ट्रेनों के परिचालन की योजना बना रही है।

सरकार ने रेलवे में सुधार के लिए 50 स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने और रेलवे नेटवर्क पर 150 यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन ठेका निजी इकाइयों को देने का लक्ष्य रखा है। तेजस एक्सप्रेस इसी योजना का हिस्सा है।

क्या है खासियत

  • यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस देश की अल्ट्रा मॉडर्न प्राइवेट ट्रेन हैं। इसकी स्पीड 160किलोमीटर प्रति घंटे है।
  • तेजस एक्सप्रेस की हर सीट के बैक साइड में एलईडी स्क्रीन लगी होगी
  • ट्रेन में  वाईफाई सुविधा की भी सुविधा होगी
  • यह दूसरी ऐसी ट्रेन है, जिसका संचालन रेलवे की खानपान व पर्यटन इकाई आइआरसीटीसी करेगी।
  • ट्रेन के टिकट की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन होगी
  • ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी और गुरुवार को इसका मेंटेनेंस किया जाएगा।
  • 5 साल से ज्याद उम्र के बच्चों का भी पूरा टिकट लगेगा और उन्हें सीट भी दी जाएगी।
  • ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को 25 लाख का यात्रा बीमा मुफ्‍त मिलेगा।
  • ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होती है तो आइआरसीटीसी प्रत्येक यात्री को 100 रुपये का मुआवजा देगी, जबकि दो घंटे से ज्यादा लेट होने पर 250 रुपये का भुगतान करेगी।
  • विदेशी पर्यटकों के लिए कुल 18 सीटें आरक्षित रहेंगी।
  • ट्रेन अहमदाबाद से सुबह 6:40 बजे चलेगी और दोपहर 1:10 बजे मुंबई पहुंचेगी


कौन कौन से होंगे स्टॉप

रास्ते में यह ट्रेन नाडियाड, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरिवली रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।


क्या होगा किराया

अहमदाबाद से मुंबई के बीच एग्जिक्यूटिव चेयर कार का किराय 2384 रुपये है। इसमें बेस फेयर 1875 रुपये, जीएसटी 94 रुपये और कैटरिंग चार्ज 415 रुपये शामिल है। वहीं एसी चेयर कार का किराया 1289 रुपये होगा, जिसमें बेस फेयर 870 रुपये, जीएसटी 44 रुपये और कैटरिंग चार्ज 375 रुपये शामिल है। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें