Advertisement

ग्रांट रोड ब्रिज की हुई मरम्मत, वाहनों की आवाजाही शुरू


ग्रांट रोड ब्रिज की हुई मरम्मत, वाहनों की आवाजाही शुरू
SHARES

बुधवार को दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड स्टेशन के सामने बने ब्रिज में अचानक दरार पड़ने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में ब्रिज पर से वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी। इसके बाद मनपा कर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल ब्रिज की मरम्मत की और इसके बाद ब्रिज को वाहनों के लिए खोल दिया गया। बता दें कि अभी एक दिन पहले ही यानी मंगलवार को ही अँधेरी रेलवे स्टेशन के समीप ही स्थित एक ब्रिज का कुछ हिस्सा गिर जाने के कारण 5 लोग जख्मी हो गए थे।

ब्रिज में आ गयी थी दरार 
बताया जाता है कि ग्रांटरोड स्टेशन के सामने जिस ब्रिज पर दरार पड़ी थी वह मंगलवार आधी रात के बाद पड़ी। सुबह-सुबह पुलिस, रेलवे और बीएमसी के अधिकारियों  मिलकर ब्रिज का निरीक्षण किया। इसके बाद तत्काल नाना चौक से लेकर केनेडी ब्रिज तक वाहनों के आवागन को रोक दिया गया।

ब्रिज की हुई मरम्मत 
मनपा कर्मियों ने ब्रिज पर पड़ी मोटी दरार को डांबर और गिट्टियों से भर कर सड़क की मरम्मत की। स्थानीय निवासियों ने आशंका जताई कि लगातार दो दिन से जारी बरसात के कारण ही ब्रिज में दरार आई होगी। साथ ही यह भी सवाल उठा कि क्या अंधेरी वाले ब्रिज की तरह इस बारिज का भी ऑडिट समय रहते क्यों नहीं किया गया था?

स्ट्रक्चरल ऑडिट क्यों नहीं?
अंधेरी ब्रिज गिरने के बाद जिस तरह से बीएमसी और रेलवे एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं उससे यही लगता है कि स्ट्रक्चल ऑडिट इसीलिए नहीं हुआ होगा क्योंकि बीएमसी और रेलवे एक दूसरे पर जिम्मेदारी धकल रहे होंगे।

यह भी पढ़ें: अंधेरी स्टेशन पर ब्रिज का हिस्सा गिरा, वेस्टर्न लोकल ठप्प

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें