Advertisement

मुंबई उपनगरीय जिला के लिए गोद लेने की प्रक्रिया 14 से 21 नवंबर के बीच होगी शुरु

जिला बाल संरक्षण सेल के तहत गोद लेने की प्रक्रिया होगी शुरु

मुंबई उपनगरीय जिला के लिए गोद लेने की प्रक्रिया 14 से 21 नवंबर के बीच होगी शुरु
SHARES

मुंबई उपनगरीय जिले में जिला बाल संरक्षण सेल के तहत गोद लेने की प्रक्रिया लागू की जाएगी। 14 से 21 नवंबर 2023 तक की अवधि गोद लेने का महीना है और जो जोड़े बच्चे को गोद लेना चाहते हैं उन्हें वेबसाइट cara.wcd.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बी.एच.नागरगोजे ने अपील की है कि इस बारे में अधिक जानकारी के लिए मुंबई उपनगरीय जिले के जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी से संपर्क करें। (The adoption process for Mumbai suburban district will start between 14th to 21st November.)

वर्तमान में केंद्र सरकार ने दत्तक ग्रहण कानून को लेकर केंद्रीय दत्तक ग्रहण विनियमन प्राधिकरण की स्थापना की है। यह संस्था महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत कार्य कर रही है। साथ ही हर जिले में इस संबंध में कार्य करने वाली प्रणाली जिला बाल संरक्षण सेल के रूप में कार्य कर रही है। जो दंपत्ति बच्चा गोद लेना चाहते हैं उन्हें वेबसाइट cara.wcd.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए  मुंबई उपनगरीय जिले के लिए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी का कार्यालय, मुंबई उपनगरीय प्रशासनिक भवन, पहली मंजिल, दूसरा चरण, आर. सी चेंबूरकर मार्ग, चेंबूर मोनोरेल स्टेशन के पास, चेंबूर, मुंबई-400071 या फोन नंबर 022-25232308 पर संपर्क कर सकते है। 

यह भी पढ़े-  चेंबूर में अनुसूचित जाति के लड़कों और लड़कियों के लिए ITI

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें