Advertisement

आम लोगों के लिए 20 जनवरी से खोला जाएगा बोरीवली FOB


आम लोगों के लिए 20 जनवरी से खोला जाएगा बोरीवली FOB
SHARES

एलफिंस्टन भगदड़ हादसे से सीख लेते हुए मुंबई के कई रेलवे स्टेशनों पर बने पब्लिक ब्रिज (FOB) के मरम्मत कार्यों पर तेजी लाइ गयी थी। इसी कड़ी में बोरीवली रेलवे स्टेशन का FOB का चौड़ीकरण  का भी कार्य किया गया। इस ब्रिज को पब्लिक के लिए २० जनवरी को खोल दिया जायेगा।


20 जनवरी को खुलेगा 

पश्चिम रेलवे के अनुसार इस ब्रिज के कार्य के लिए 14 नवम्बर 2017 के दिन पश्चिम रेलवे ने निविदा मंगाई थी, और 17 नवंबर के दिन इसका कार्य शुरू हुआ। इस ब्रिज को 12 मीटर चौड़ा बनाया गया, अब इसका कार्य लगभ लगभग पूरा हो चूका है, और इसे 20 जनवरी के दिन खोल दिए जायेगा।


2.35 करोड़ रूपये की निधि हुयी थी मंजूर 

पश्चिम रेलवे ने पुल के चौड़ीकरण के लिए 2.35 करोड़ रूपये की निधि मंजूर की गयी थी। इस पुल के बनने से बोरीवली पूर्व में रहने वालों के लिए काफी सुविधा हो गयी और मेल, एक्सप्रेस और  उपनगरीय रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका विशेष लाभ होगा।

रवींद्र भाकर, जनसंपर्क अधिकारी, पश्चिम रेलवे मुख्य

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें