Advertisement

सैटेलाईट ने खोली वर्सोवा के 63 बंगले धारकों की पोल, अब होगी जेल


सैटेलाईट ने खोली वर्सोवा के 63 बंगले धारकों की पोल, अब होगी जेल
SHARES

वर्सोवा में मैन्ग्रोव्ज को काटकर करीब 63 लोगों ने अवैध रूप से अपने बंगले का विस्तार किया है। अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी। इन बंगले धारकों के खिलाफ तहसीलदार के मार्फत पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अब मनपा और म्हाडा को इनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दे दिया गया। मुंबई लाइव को जानकारी देते हए मुंबई उपनगर के उपजिलाधिकारी बाबा साहेब पारधे ने बताया।

पारधे ने बताया कि जिन लोगों ने अवैध बांधकाम दिया है उनमे सेलिब्रिटियों का भी समावेश है। अगर इन लोगों के खिलाफ आरोप सिद्ध होते हैं तो इन्हें 3 साल की जेल सहित और आर्थिक दंड की सजा से गुजरना पड़ सकता हैं।अवैध निर्माण और मैन्ग्रोव्ज की कटाई को लेकर सहायक वन संरक्षक और मैन्ग्रोव्ज सेल के मकरंद घोटगे ने बताया कि मैन्ग्रोव्ज की अंधाधुंध कटाई और सीआरजेड नियम के उल्लंघन को देखते हुए मैन्ग्रोव्ज सेल का निर्माण किया गया था जो सैटेलाईट के माध्यम से मैन्ग्रोव्ज की निगरानी का कार्य कर रही थी। इस सेल ने इलाके का सर्वे कर तीन महीने पहले ही उपनगर जिलाधिकारी के पास इस बाबत रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी थी।

इसी रिपोर्ट को देखकर ही वर्सोवा के 63 लोगों को चिन्हित किया गया है। उपजिलाधिकारी पारधे ने कहा कि अवैध निर्माण कार्य के लिए कार्रवाई करने का अधिकार म्हाडा और पालिका का है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरुर की जायेगी।आपको बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा और एक्टर इरफ़ान खान पर अवैध निर्माण को लेकर केस दर्ज किया गया था। इसके बाद वर्सोवा में कई लोग बीएमसी के निशाने पर आ गये थे जिन्होंने मैन्ग्रोव्ज को काटकर अवैध रूप से अपने बंगले को विस्तार दिया था। इनमें शक्ति कपूर और शिल्पा शेट्टी जैसे सितारों के रिश्तेदार भी थे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें