Advertisement

इनकम टैक्स रिटर्न में कोई राहत नहीं, लेकिन महंगाई के लिए हो जाईये तैयार ।

जहां एक ओर बजट में किसान और शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया गया तो वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी कई तरह की छुट का ऐलान किया गया।

इनकम टैक्स रिटर्न में कोई राहत नहीं, लेकिन महंगाई के लिए हो जाईये तैयार ।
SHARES

गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश का बजट पेश किया। हालांकी इस बजट में  जहां एक ओर किसान और शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया गया तो वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी कई तरह की छुट का ऐलान किया गया। लेकिन इन सब के बीच  अगर कोई फंसा रहा तो वहो है सैलरीड क्लास लोग। सरकार वे इस साल के बजट में आयकर यानी की इंकम चैक्स भरनेवालों पर किसी भी तरह की कोई भी राहत नहीं दिखाई है।  इस साल भी इनकम टैक्स रेट पिछलें साल की तरह ही रखी है।  यानी की इस साल भी पूरुषों को 2.50 लाख और महीलाओं को 2.80 लाख पर ही टैक्स देना होगा।


Live Update - बजट 2018-19 - वित्त मंत्री को घोषणाएं


हालांकी सरकार ने महीलाओं के लिए पीएफ में 8 फिसदी की भागीदारी का लक्ष्य रखा और इसपर सरकार अपनी ओर से 12 फिसदी का योगदान करेगी।  सरकार ने  इसके साथ ही टीवी और मोबाईल पर भी  कस्टम ड्युटी 15 फिसदी से 20 फिसदी करने का प्रस्ताव रखा है जिसके बाद टीवी और मोबाईल महंगे हो जाएंगे।  


क्या है अच्छी बात


  • वरिष्ठ नागरिकों को जमा राशि पर ब्याज आय में 50 हजार तक मिलेगी छूट
  • इनकम टैक्स में स्टैंडर्ड डिडक्शन के तहत मिलेगी 40,000 रुपये की छूट
  • सरकार 10 करोड़ परिवार को प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपये तक की राशि अस्पताल में इलाज के लिए उपलब्ध करायेगी
  • गरीबों को मुफ्त में मिलेगी डायलिसिस की सुविधा
  • नये कर्मचारी के लिए सरकार की ओर से पीएफ में 12 फिसदी का सहयोग
  • टीबी मरीज को हर महीने 500 रुपये की मदद दी जाएगी
  • इलाज के लिए गरीब परिवारों के लिए हर साल 5 लाख रुपये की सहायता


क्या है मायुसी की बात


  • इंकम टैक्स रिटर्न में कोई बदलाव नहीं
  • लॉन्ग टर्म कैपिटेल गेन्स पर 10 फीसदी टैक्स
  • कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का वित्त मंत्री ने किया ऐलान। टीवी और मोबाइल की कीमतों में होगा इजाफा।
  • सेस 3 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी किया गया
  • ओरिएंटल, युनाईटेड और एक अन्य कंपनियों को साथ में लाया जाएगा, जिससे सरकारी नौकरियां जाने का खतरा
  • पेट्रोल और डिजट के बढ़ते दामों पर कोई आश्वासन नहीं, बढ़ते दामों के कारण बढ़ सकती है महंगाई । हालांकी की सरकार ने पेट्रोल और डिजल के एक्साईज ड्युटी में कटौती की है।


पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से एक बार फिर बढ़ सकती है महंगाई


मंबई रही खाली हाथ

इस बार के केंद्रीय बजट में मुंबई को जैसे खाली हाथ ही रखा गया।  सरकारी की ओर से पहले से ही जाहीर योजनाओं को एक बार फिर से दोहराया गया।  हालांकी किसी नये प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने कोी खास कदम नहीं उठाया।  मुंबई लोकल में 90 किलोमीटर दोहरी पट्टियां जोड़ी जाएगी।  इसके साथी ही बजट भी पूरानी योजनाओं के लिए ही दिया गया है। तो वही कोस्टल परियोजनाओं पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। अरुण जेटली ने मुंबई में रेलवे के विकास के लिए 40 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है लेकिन वो भी पूराने प्रोजेक्ट्स के लिए। इसके अलावा मुंबई में पटरियों की मरम्मर और सुरक्षा संबंधित कार्यों के लिए 11 हजार करोड़ का अलग से प्रावधान भी किया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें