Advertisement

आज से बदल गए ये नियम, कुछ फायदा तो कुछ नुकसान


आज से बदल गए ये नियम, कुछ फायदा तो कुछ नुकसान
SHARES

फरवरी से कई नियम बदल जाएंगे । इन नियमों से कुछ फायदा होगा तो वही कुछ नुकसान। सरकार और संस्थानों द्वारा लिये गए कुछ फैसले 1 फरवरी से लागू हो जाएंगे, जिसके बाद ये बदलाव आएगा।  

इनमें LIC पॉलिसी, ATM कार्ड और रसोई गैस सिलेंडर से जुड़े बदलाव भी शामिल हैं।  इन बदलावों से जहां एक ओर आपको राहत मिलेगी, वहीं अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं दिया तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।


1पोस्टल डिपार्टमेंट ने खाताधारकों से अपने मोबाइल नंबर अपडेट करने और मैग्नेटिक एटीएम कार्ड (ATM Card) को नए ईएमवी चिप (EMV Chip) आधारित कार्ड से बदलने के लिए कहा है। अगर बचत खाताधारकों (POSB) ने 31 जनवरी तक दोनों काम नहीं किए तो उनका मौजूदा मैग्‍नेटिक एटीएम कार्ड (Magnetic ATM Cards) 1 फरवरी से बंद हो जाएगा। 


2) LIC से जुड़े कई नियम भी बदल जाएंगे।  भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक फरवरी से अपनी 23 योजनाओं को बंद करने जा रही है. एलआईसी जिन पॉलिसी को बंद कर रही हैं, उनमें LIC न्यू जीवन आनंद (LIC New Jeevan Anand), जीवन उमंग (Jeevan Umang), जीवन लक्ष्य (Jeevan Lakshya) जैसे पॉपुलर प्लान भी शामिल है। पिछले साल नवंबर में IRDAI ने लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को उन लाइफ इंश्योरेंस व राइडर्स को बंद करने के लिए कहा था, जो कि नए प्रोडक्ट गाइडलाइंस के अनुसार नहीं थे।

जो नॉन लिंक्ड इन्डेबिटेडनेस इंश्योरेंस प्लान को बंद किया जा रहा है, उनमें सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान (Single Premium Endowment Plan), न्यू एंडोमेंट प्लान (New Endowment Plan), न्यू मनी बैक-20 ईयर्स (New Money Back-20 Years), न्यू जीवन आनंद (New Jeevan Anand), अनमोल जीवन 2 (Anmol Jeevan 2), लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान (Limited Premium Endowment Plan) है।

न्यू चिल्ड्रंस मनी बैक प्लान (New Children Money Back Plan), जीवन लक्ष्य (Jeevan Lakshya), जीवन तरुण (Jeevan Tarun), जीवन लाभ (Jeevan Labh), न्यू जीवन मंगल (New Jeevan Mangal), भाग्य लक्ष्मी प्लान (Bhagya Lakshmi Plan), आधार पिलर (Aadhar Pillar), आधार शिला (Aadhar Shila), जीवन उमंग (Jeevan Umang), जीवन शिरोमणि (Jeevan Shiromani), बीमा श्री (Bima Shree) और एलआईसी माइक्रो बचत (LIC Micro Savings)शामिल है। 


3)फरवरी से पुराने एंड्रायड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में WhatsApp नहीं चल पाएगा। दरअसल, WhatsApp ने पिछले साल ऐलान किया था कि 1 फरवरी 2020 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर WhatsApp नहीं चलेगा. एंड्रॉयड के 2.3.7 के वर्जन पर भी WhatsApp नहीं चलेगा।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें