Advertisement

आसिफा के लिए न्याय की मांग को लेकर जोगेश्वरी में हजारो लोगों ने निकाला मोर्चा

मोेर्चे में शामिल लोगों ने ना हिंदी ना मुस्लिम का पक्ष लेते हुए लोगों का कहना है कि देश में जिस तरह से रेप के मामले बढ रहे है । उसको देखते हुए हम सभी धर्म के लोग एक साथ है।

आसिफा के लिए न्याय की मांग को लेकर जोगेश्वरी में हजारो लोगों ने निकाला मोर्चा
SHARES

जम्मू कश्मीर के कठुआ में मासूम बच्ची आसिफा के साथ हुए हैवानियत को लेकर देश भर में गुस्सा है। रोज आसिफा को न्याय दिलाने के लिए कई संगठन धरना व प्रदर्शन कर रहे हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी इससे अछूती नहीं है। मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में हजारों की तादात में लोगों ने मोर्चा निकालकर दोषियों को फांसी की सजा की मांग की। इन लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में कोर्ट को जल्दी से जल्द फैसला सुनाना चाहिए और देश में बढते बलात्कार मामलों पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कानून बनाया जाए। ताकि लोग रेप जैसे जघंन्य अपराध को करने से पहले सौ बार सोचे, मोर्चे में शामिल के अनुसार देश में आसिफा जैसे कई लडकियों के साथ जघंन्य अपराध हो रहा है । लेकिन हमारे देश में बलात्कारी के खिलाफ कोई कठोर कानून नही होने के काऱण अपराधि आसानी से जमानत पर छुट जाता है । इसलिए हम सभी लोगों की सरकार से मांग है कि सरकार इस जघंन्य अपराध को रोकने के लिए कोई ऐसा कानून बनाए जिससे अपराधियों को एक महीने के अंदर सजा दी जा सके ।


यह भी पढ़े-  जज लोया केस: SC ने ठुकराई याचिका, बताया राजनीति से प्रेरित

उन्नाव गैंग रेप का विऱोध

मोेर्चे में शामिल लोगों ने ना हिंदी ना मुस्लिम का पक्ष लेते हुए लोगों का कहना है कि देश में जिस तरह से रेप के मामले बढ रहे है । उसको देखते हुए हम सभी धर्म के लोग एक साथ है हम नही चाहते है कि आगे देश में इस तरह की घटना घटे इसलिए सरकार जल्द से जल्द कोई कडा कानून बनाए ताकि इन घटनाओं को रोको जा सके। नाराज लोगों का कहना है कि सरकार तीन तलाक औऱ दूसरे अन्य मुद्दों को लेकर आम जनता को गुमराह कर रही है लेकिन अब हिंन्दू हो या फिर मुस्लमान कोई इनके बहकावे में नही आने वाला है । यदि यह सरकार ऐसे मामलों में कोई कडा कमद नही उठाती है

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें