Advertisement

मीरा-भायंदर में COVID-19 मामलों की संख्या 265, सात की मौत

मीरा-भायंदर में कोरोना (Coronavirs) के 3 नए मामले बुधवार को सामने आए हैं। बीते कुछ दिनों से यहां पर COVID-19 के नए मामलों में कमी देखी गई है। जोकि यहां के रहवासियों के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है।

मीरा-भायंदर में COVID-19 मामलों की संख्या 265, सात की मौत
SHARES

मीरा-भायंदर में कोरोना (Coronavirs) के 3 नए मामले बुधवार को सामने आए हैं।  बीते कुछ दिनों से यहां पर COVID-19 के नए मामलों में कमी देखी गई है। जोकि यहां के रहवासियों के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है।

मीरा-भायंदर में जो ये नए तीन कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं, उनमें से एक 44 साल की महिला है जो भायंदर वेस्ट के जेपी रोड की निवासी है। इसके अलावा एक 22 साल की महिला जोकी भायंदर ईस्ट के विमल देरी के पास रहती है। तीसरा मरीज एक 44 वर्षीय पुरुष है, जोकि मीर रोड के शिवर गार्डन के पास का निवासी है।

इन तीन नए कोविड-19 मामलों के साथ मीरा भायंदर में यह टोटल संख्या 265 पहुंच गई है। जिनमें से 162 लोग रिकवर हो चुके हैं। साथ ही 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जोकि दुखद है।

मीरा-भायंदर में बुधवार से 5 दिनों के लिए यानी की 17 तारीख तक पूर्ण लॉकडाउन है। इस दौरान सुबह 7 से सुबह 11 बजे तक दूध की सेवा उपलब्ध है। इसके अलावा सुबह 9 बजे से लेकर रात को 11 बजे तक जीवन आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी उपलब्ध है। साथ ही मेडिकल स्टोर 24 घंटे खुले हैं। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें