Advertisement

सीएसटी की 150 साल पुरानी घड़ी रुकेगी ?


SHARES

सीएसटी - मुंबई के सीएसटी स्टेशन में लगी हुई हेरिटेज घड़ियां अपने सटीक टाइम को बताने के लिए जाने जाती हैं। सीएसटी इमारत में कुल छोटी बड़ी 22 घड़ियां लगी हुई हैं। इनमे से एक घड़ी 14 फुट उंची है जो कि 150 साल पुरानी है। इस पुरानी घड़ी की देखभाल का जिम्मा है बंडू जाधव के पास, जो की यह कार्य पिछले 38 साल से कर रहे हैं। बंडू जाधव एक महीने के बाद रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में घड़ियों की देखभाल का जिम्मा किसे दिया जाए इसको लेकर मध्य रेलवे पशोपेश में है, लेकिन बंडू जाधव ने इच्छा जताई है कि वे रिटायर होने के बाद भी इस घड़ी की देखभाल करेंगे। रेलवे प्रशासन की तरफ से अनेक पुरस्कार जीत चुके जाधव की इस इच्छा को लेकर रेलवे ने क्या निर्णय लिया है फिलहाल अभी यह साफ़ नहीं है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें