Advertisement

सस्ती हुई अरहर की दाल।


सस्ती हुई अरहर की दाल।
SHARES

राशन की दुकानों से अरहर की दाल खरीदनेवालों के लिए एक अच्छी खबर,  मंत्री सुभाष देशमुख ने बताया कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है की राशन की दुकानों में 55 रुपये किलो में बिक रही अरहर की दाल को 35 रुपये किलों में बेचा जाएगा।


कर्नाटक, तमिलनाडु में सबसे सस्ता
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत, कर्नाटक और तमिलनाडु क्रमश: 30 रुपये और 38 रुपये प्रति किलो की कीमत से अरहर की दाल बेची जा रही है। जिसके बाद अब महाराष्ट्र में भी सस्ती किमतों पर अरहर की दाल बेची जाएगी।

यह भी पढ़े- '14 जून को 4 रूपये सस्ता मिलेगा पेट्रोल'

किन दुकानों पर मिलेगी सस्ती दाल
सरकारी विभाग, स्थानीय स्व-सरकारी विभाग, पूरी तरह से या आंशिक रूप से सब्सिडी वाली इकाइयां अगला आदेश आने तक की खरीददारी सिर्फ राज्य सहकार भंडार से ही होगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें