Advertisement

आज से 5 दिनों के लिए मीरा भायंदर में पूर्ण लॉकडाउन

शहर में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus)के बढ़ते मामलों को देखते हुए मीरा भायंदर मुंसिपल कॉरपोरेशन (MBMC) ने एक बार फिर यहां 5 दिनों की पूर्ण बंदी का ऐलान किया है।

आज से 5 दिनों के लिए मीरा भायंदर में पूर्ण लॉकडाउन
SHARES

शहर में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus)के बढ़ते मामलों को देखते हुए मीरा भायंदर मुंसिपल कॉरपोरेशन (MBMC) ने एक बार फिर यहां 5 दिनों की पूर्ण बंदी का ऐलान किया है।

हालांकि इस पूर्ण बंदी में मछुआरों के लिए राहत की खबर भी सामने आई है। सुबह 5:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक भायंदर वेस्ट में शुभचंद्र बोस ग्राउंड के पास फुटपाथ पर मछली लगाने की इजाजत दी गई है। 

मछली का सीजन 31 मई तक समाप्त हो जाता है, जिसको ध्यान में रखते हुए एमबीएमसी ने यह निर्णय लिया है की वे अपनी मछली बेच सकें ताकि उनकी आजीविका चल सके। जून से मछुआरों को समुद्र में जाने की इजाजत नहीं रहती है।

हालांकि इन मछुआरों के अलावा और किसी दुकान वाले को मछली मटन चिकन बेचने की और न दुकान खोलने की इजाजत नहीं है।

इससे पहले ग्रोसरी स्टोर के खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम को 3:00 बजे तक था। परंतु आज से यानी बुधवार से 17 मई तक के लिए इसे भी बंद कर दिया गया है। जीवन आवश्यक वस्तुओं के लिए होम डिलीवरी उपलब्ध है। सुबह 9:00 बजे से रात के 11:00 बजे तक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

वही दूध की डेरी सुबह 7:00 बजे से सुबह के 11:00 बजे तक खुली रहेंगी इनके खोलने का पहले भी यही टाइम था।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें