Advertisement

जानिए आज से मीरा-भायंदर में क्या है खुला और क्या है बंद

जो लोग मीरा भायंदर में रह रहे हैं उनके लिए खुशखबरी है, आज से यानी कि सोमवार से मीरा भायंदर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (MBMC)ने यहां के रहवासियों को काफी सहूलियत दी है।

जानिए आज से मीरा-भायंदर में क्या है खुला और क्या है बंद
SHARES

जो लोग मीरा भायंदर में रह रहे हैं उनके लिए खुशखबरी है, आज से यानी कि सोमवार से मीरा भायंदर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (MBMC)ने यहां के रहवासियों को काफी सहूलियत दी है। यहां पर अब  राशन - किराना  और बेकरी की दुकान खुली रहेंगी। यह एरिया 20 अप्रैल से कंप्लीट लॉग डाउन की मार झेल रहा था।

MBMC ने रविवार को निर्णय लिया कि वे मीरा भयंदर की जनता को सहूलियत देंगे, जिसके तहत ग्रोसरी स्टोर, डी मार्ट, बिग बाजार, स्टार बाजार इसके अलावा बेकरी स्टोर सुबह 9:00 से 3:00 के बीच सोमवार से खुली रहेंगे। पर यह सहूलियत सिर्फ आगामी 5 दिनों के लिए है 9 मई के बाद नियम बदल सकते हैं।

MBMC ने आगाह किया है कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा जो इन नियमों का पालन नहीं करेगा ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही भी की जा सकती है सामान लेते वक्त कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखना आवश्यक है।

वहीं इस दौरान सब्जी, फल, चिकन, मटन और फिश की बिक्री पर पूरी तरह से 8 मई तक बंद रहेगी। इन चीजों की होम डिलीवरी को परमिशन दी गई है, सुबह 9:00 से रात को 11:00 के बीच होम डिलीवरी ले सकते हैं।

साथ ही दूध के बिक्री और खरीदी पर कोई बदलाव नहीं किया गया है । यानी कि सुबह 7:00 से 11:00 के बीच दूध लो खरीद सकते हैं। वही हॉस्पिटल इमरजेंसी मेडिकल सर्विस और फार्मा सर्विस 24 घंटे खुले हैं।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें