Advertisement

धारावी - माहीम फ्लाईओवर पर नो पार्किंग में पार्किंग


धारावी - माहीम फ्लाईओवर पर नो पार्किंग में पार्किंग
SHARES

धारावी- धारावी पश्चिम से माहीम - धारावी फ्लाईओवर पर नो पार्किंग जोन में कुछ स्थानिय लोग अपनी दादागिरी दिखाकर इसे अवैध पार्किंग का अड्डा बना लिया है। जिसके कारण इस रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी हो गई है। बीएमसी और पुलिस इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण अब यह समस्या और भी बढ़ती जा रही है।

धारावी - माहीम फ्लाईओवर एकमात्र रास्ता है जो जो इन दोनों इलाको को जोड़ता है। 2012 में फ्लाईओवर के नीचेवाले नाले पर फ्लाईओवर का कुछ हिस्सा गिर जाने से हादसा भी हो चुका है। प्रशासन की ओर से फ्लाईओवर पर पार्टिशन लगाकर इसे चालु किया गया था। जिसके फायदा उठाकर कुछ लोगों ने यहा पर पार्किंग का धंधा शुरु किया। जिसके कारण ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होने लगी है। स्थानिय लोगों के कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक बीएमसी और पुलिस ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।

धारावी -माहीम को जोड़नेवाले सबवे का काम शुरु है। जिसके कारण ठेकेदारो ने सुरक्षा दीवार खड़ी की है। जिसके बाद भी यहां पर अवैध पार्किंग का धंधा जमकर चल रहा है। स्थानिक समाजसेवक फ्रकुल इस्लाम शेख का कहना है की कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

पुलिस उपाआयुक्त (जनसंपर्क) अश्विनी सानप से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होने कहा की इस बारें में वह इस मामले की जांच कराएंगे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें