Advertisement

मुंबई में मंगलवार साबित हुआ हादसों का दिन!

मंगलवार को हुई लगातार बारिश में कई जगहों पर आग लगने और ब्रिज गिरने की घटना सामने आई।

मुंबई में मंगलवार साबित हुआ हादसों का दिन!
SHARES

मुंबई में मंगलवार की बारिश ने कभी न रुकनेवाली मुंबई को एक बार फिर से रोक दिया। बारिश के कारण मुंबई के लिए मंगलवार का दिन हादसों का दिन साबित हुआ । जहा एक ओर अंधेरी में ब्रिज गिरने से 6 लोग घायल हो गए तो वही मीरा रोड के निर्माणाधीन टिकट काउंटर में आग लग गई  तो वही विरार के प्लेटफॉर्म पर शार्ट सर्किट हो गया।

अंधेरी में गिरा ब्रिज



लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार की सुबह अंधेरी स्टेशन के पास एक रोड ओवर ब्रिज गिर गया। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए, हादसा इतना बड़ा था कि वेस्टर्न रेलवे को पूरी तरह से बंद करना पड़ा था हालांकि देर रात आते आते फ़ास्ट ट्रैक पर आप एंड डाउन हर स्लो ट्रैक पर डाउन लाइन की गाड़ियों को शुरू कर दिया गया है।

मीरा रोड स्टेशन के एक निर्माणाधीन टिकट काउंटर में आग


भारी बारिश के मीरा रोड स्टेशन के एक निर्माणाधीन टिकट काउंटर में आग लग गई, हालांकि इस आग में किसी को कोई नुकसान नही हुआ और कुछ ही घंटों में इस आग पर काबू पा लिया गया।

विरार में शार्ट सर्किट

विरार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और अचानक शार्ट सर्किट हो जाने के कारण कई गाड़ियों को डहाणू में ही रोक दिया गया। शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग पर काबू पा लिया गागा है और डहाणू से विरार तक रेल सेवा फिर से सामान्य हो गई है।

कमला मिल्स में शार्ट सर्किट



लोअर परेल स्थित कमला मिल्स में भी एक इमारत में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी हालांकि आग पर समय रहते  काबू पा लिया गया और किसी भी तरह का कोई भी ज्यादा नुकसान नही हुआ ।

सांताक्रुज में बेस्ट बस टकराई



जानकारी के मुताबिक मुंबई में 'बेस्ट' की एक डबलडेकर बस हादसे का शिकार हो गई। हादसा उस समय हुआ जब ये डबलडेकर बस सांताक्रूज में जाम से बचने के लिए अपने तय रूट से दूसरे मार्ग पर जा रही थी। इसी दौरान सड़क पर बने ओवरहेड रेलिंग से इस बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में कोई भी घायल नही हुआ।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें