Advertisement

बारिश में हादसे से बचने के लिए , बोरिवली में दो इमारतो को खाली कराया गया!


बारिश में हादसे से बचने के लिए , बोरिवली में दो इमारतो को खाली कराया गया!
SHARES

मुंबई में लगातार बारिश को देखते हुए किसी भी हादसे से बचने के लिए बोरिवली की दो इमारतो को खाली कराया गया है। इन दोनों इमारतो का कुछ हिस्सा भारी बारिश के कारण जमीन में धस गया है जिसे देखते हुए इन दोनों इमारतो को खाली कराया गया है। बोरीवली स्थित बोइसर बस डिपो के नजदीक जय पुनीत नगर नाम की इमारत और बोरीवली के शिंपोली में पॉपुलर हाउसिंग सोसाइटी को खाली कराया गया है।



ये दोनों बिल्डिंग चार मंजिला इमारत है और भारी बारिश के कारण इन दोनों इमारतों का कुछ हिस्सा जमीन में धंस गया था। बतादे की यह बिल्डिंग काफी साल पुरानी है, जो काफी जर्जरित है। गुरुवार को सांसद गोपाल शेट्टी ने पुरानी जर्जरित इमारतो का जायजा लिया। सांसद गोपाल शेट्टी ने जल्द से जल्द बिल्डिंग का रेडेवलपमेंट की बात की हे

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें