Advertisement

'जल्द सामने आएगी कोरोना की वैक्सीन'

सभी देश कोविड-19 की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं अमेरिका और चाइना को इसके कई चरणों में सफलता भी प्राप्त हुई है। वहीं वहीं भारत भी पीछे नहीं है यहां पर भी कई सारे संस्थान और वैज्ञानिक वैक्सीन पर काम कर रहे हैं।

'जल्द सामने आएगी कोरोना की वैक्सीन'
SHARES

कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए सिरदर्द बना हुआ है, इस पर कमान कसना हर देश के लिए मुश्किल है। वही हाल भारत का भी है यहां पर प्रतिदिन दिल्ली मुंबई जैसे शहरों में कोरोना वायरस के भारी बड़ी संख्या में केस सामने आ रहे हैं।

सभी देश कोविड-19 की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं अमेरिका और चाइना को इसके कई चरणों में सफलता भी प्राप्त हुई है। वहीं वहीं भारत भी पीछे नहीं है यहां पर भी कई सारे संस्थान और वैज्ञानिक वैक्सीन पर काम कर रहे हैं। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी है। उनका कहना है कि जल्द ही हमारे पास कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन होगी।

नितिन गडकरी ने एम एस एम ई एंड इंफ्रास्ट्रक्चर पेविंग द ग्रोथ पथ इन पोस्ट कोविड वर्ल्ड कार्यक्रम में आगे कहा कि विश्व निवेश के लिए चीन की जगह अन्य देश को ऑप्शन के रूप में खोज रहा है। मैं बताना चाहता हूं कि निवेशकों के लिए भारत सबसे बेहतर विकल्प है।

साथ ही गडकरी ने आगे कहा कि मौजूदा समय में हम आर्थिक युद्ध का सामना कर रहे हैं,  कोविड-19 के चलते भारत सहित पूरी दुनिया में आर्थिक मोर्चे पर संकट खड़ा हुआ है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि मुझे लगता है कि जिस तरह से पूरी दुनिया अब चीन के खिलाफ रिएक्शन दे रही है चीन की जगह नया विकल्प खोजने के इच्छुक हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें