Advertisement

अनलॉक 1.0 आज से शुरू, जाने मुंबई में क्या चालू और क्या बंद

अनलॉक 1.0 की नई गाइडलाइन आज से लागू हो जाएगी

अनलॉक 1.0 आज से शुरू, जाने मुंबई में क्या चालू और क्या बंद
SHARES

पूरे देश में आज से अनलॉक 1.0 के लिए जारी की गई गाइड लाइन पर लागू हो जाएगी।  1 जून से यह गाइडलाइन लागू हो गई है  इस नए गाइडलाइन में कंटेनमेंट जोन और नॉन कंटेंटमेंट जोन इन दो ही कैटेगरी को रखा गया है। जो इलाके नॉन कंटेंटमेंट जोन में है उन्हें अनलॉक 1.0 में काफी छूट दी गई है और वह जो इलाके कंटेनमेंट जोन में है उनमें पहले की तरह बंदी जारी रहेगी तो आइए देखते हैं कि मुंबई में अनलॉक मेंं क्या है चालू और क्या है बंद


क्या है चालू - 

टैक्सी, कैब, रिक्शा, चार पहिया वाहन, दोपहिया वाहन( वाहनों को सिर्फ अत्यावश्यक सेवा के लिए ही इजाजत दी गई है ) 

आवश्यक सामानों की दुकानें, 

इंडस्ट्रीज शहरी  इन सीटू ( IN situ) निर्माण, 

ई-कॉमर्स (आवश्यक के साथ-साथ गैर-आवश्यक)

शराब की होम डिलीवरी

सरकारी कार्यालय( 15 प्रतिशत कर्मचारी या 15 कर्मचारी, जो भी ज्यादा हो) 

आरटीओ, सब रजिस्ट्रार,कूरियर और पोस्टल, 

बैंक और फाइनेंस

रेस्टोरेंट के खानों की होम डिलीवरी

 

3 जून से क्या होगा चालू

आउटडोर एक्टिविटीज, इलेक्ट्रीशियन , प्लम्बर, गैराज और वर्कशॉप


5 जून से क्या होगा चालू

मार्केट और अन्य दुकान


8 जून से क्या होगा शुरू

10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ प्राइवेट आफिस


30 जून तक क्या क्या रहेंगे बंद

हवाई, ट्रेन, मेट्रो यात्रा

अंतरराज्यीय सड़क यात्रा

अंतर-जिला बस 

बस, शिक्षण संस्थान, होटल, पूजा स्थल

भीड़ इकट्ठा होना, शॉपिंग मॉल, नाई की दुकानों, स्पा, सैलून 


( नोट - जो इलाके कंटेंमेंट जोन में होंगे वह पर सिर्फ अत्यावश्यक सेवा ही शुरू रहेगी, बाकी सेवाएं बंद रहेगी, मुंबई के कन्टेनमेंट जोन वाले इलाकों के लिस्ट के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें)

मुंबई के कन्टेनमेंट जोन की लिस्ट



संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें