Advertisement

मिल कामगार कॉलोनी में पानी की कटौती


मिल कामगार कॉलोनी में पानी की कटौती
SHARES

मुंबई – म्हाडा के मिल कामगार कॉलोनी के रहिवासियों को पानी कटौती का सामना करना पड़ रहा है। पानी कटौती की समस्या से से छुटकारा नहीं मिलने के कारण कामगारों के आंदोलन का इशारा मिल कामगार नेता दत्ता इस्वलकर ने दी है।

2012 में 19 मिलों की जमीन पर 31 इमारतों में करीब 7000 घरों के लिए लॉटरी निकाली गई, जिसके बाद इन घरों पर कब्जा दे दिया गया। इन 19 कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए हर रोज करीब 1 लाख 90 हजार लीटर पानी की जरूरत है, लेकिन 70 से 80 हजार लीटर पानी की सप्लाई हो सकती है। जिसके चलते अब ये लोग आंदोलन पर उतर आए हैं और इसका इशारा दत्ता इस्वलकर ने दे दी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें