Advertisement

मुंबई में बिक रहा प्लास्टिक का चावल, अफवाह या सच...!


मुंबई में बिक रहा प्लास्टिक का चावल, अफवाह या सच...!
SHARES

अभी कुछ दिन पहले बाजार में प्लास्टिक के अंडे बिकने की अफवाह से हडकंप मच गया था, इसे लेकर कई बातें सामने आई थीं जो की निराधार साबित हुई। लेकिन अब एक बार फिर से एक महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ के प्लास्टिक में बिकने की बात सामने आ रही है, और वह है चावल, जी हां! चावल गरीब हो अमीर, हर वर्ग के द्वारा खाया जाने वाला महत्वपूर्ण आहार है। लेकिन खबर है कि भारत के अन्य राज्यों सहित मुंबई में भी प्लास्टिक के चावल बिकने की बात फ़ैल रही है। इसे अफवाह इसलिए नहीं कह सकते क्योंकि इसे लेकर एक महिला ने फ़ूड एंड ड्रग विभाग (एफडीए) में शिकायत भी दर्ज कराई है।

मुंबई के अँधेरी में रहने वाली एक महिला ने सोमवार को एफडीए से शिकायत करते हुए कहा कि लोखंडवाला इलाके में स्थित एक दुकानदार प्लास्टिक का चावल बेच रहा है। महिला के बताये अनुसार उसने उक्त दुकानदार से चावल खरीदा और उसे घर ले जाकर पकाने लगी, लेकिन पकने के दौरान जब चावल उबलने लगा तो चावल काफी चिपचिपा हो गया। जब महिला ने चावल का गोला बनाया तो वह प्लास्टिक के गोले की तरह हो गया।

प्लास्टिक के चावल की बात को सिरे से खारिज करते हुए एफडीए के सह आयुक्त चंद्रशेखर सालुंखे ने बताया कि पहली बात तो ऐसा हो नहीं सकता, यह बिलकुल अफवाह है। सालुंखे ने आगे काह कि शिकायत के आधार पर हमने दूकान में छापा मार कर चावल को अपने कब्जे में लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया है। दो दिन में जांच की रिपोर्ट सामने आएगी। सालुंखे ने इसे सोशल मीडिया की उपज बताया।

इस विषय पर कृषि विश्लेषक डॉ. गिरधर पाटिल से जब सम्पर्क किया गया तो उन्होंने भी प्लास्टिक के चावल की बात को मात्र आशंका करार दिया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का चावल मात्र सोशल मीडिया के जरिए फैला हुआ अफवाह मात्र है इसको लेकर इतना पैनिक होने की कोई जरुरुत नहीं है।

आपको बता दें की कुछ दिन पहले हैदराबाद के सरूरनगर में एक कस्टमर ने बिरयानी पाइंट पर प्लास्टिक के चावल इस्तेमाल होने का दावा किया था तो हैदराबाद में ही मीरपेट के एक शख्स ने स्थानीय किराने की दुकान में प्लास्टिक के चावल मिलने की शिकायत पुलिस से की। यही नहीं उत्तराखंड के हलद्वानी में भी प्लास्टिक के चावल बिकने की खबर मिली थी। यहां रहने वाले पाल फैमिली ने पास की दुकान से चावल खरीदा लेकिन उन्हें स्वाद में कुछ गड़बड़ लगा। यह मामला तब सामने आया जब इस घर के बच्चों का प्लास्टिक के चावल से बॉल बनाकर खेलने वाला विडियो वायरल हुआ था।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें