Advertisement

मुंबई लोकल ट्रेन मे सीटों को लेकर महिलाओं का संघर्ष

लोगों ने कहा ये है मुंबई लोकल की आम जिंदगी

मुंबई लोकल ट्रेन मे सीटों को लेकर महिलाओं का संघर्ष
SHARES

सोशल मीडिया पर मुंबई लोकल के ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं।  इस ट्रेन में इतनी भीड़ होती है कि एक व्यक्ति को पैर रखने तक की जगह नहीं मिलतीष इससे जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है। (women enter moving mumbai local train to get seats)

हम जब भी कहीं  जाते हैं तो हमारा एक ही मकसद होता है कि किसी तरह सीट मिल जाए। इसके लिए कई लोग जोर लगाते हैं तो कुछ सीट पाने में कामयाब हो जाते हैं। उस वक्त ये सीट काफी अहम हो जाती है जब हमारा सफर लम्बा हो। यही वजह है कि इस मुद्दे पर झगड़े आम बात हैं। ट्रेन में सीट की अहमियत को लेकर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है।

मुंबई लोकल ट्रेन में इतनी भीड़ होती है कि पैर रखने तक की जगह नहीं होती है।  ऐसे में कई लोग ट्रेन के गेट पर ही लटककर यात्रा करते हैं। ऐसे में हर कोई ट्रेन में घुसते ही सीट पाने की कोशिश करता है। अब इस वीडियो को देखिए जहां लोग सीटों के लिए भागते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो किसी महिला कोच का लग रहा है. विमान में यात्रियों के चढ़ते ही महिलाएं सीट के लिए इधर-उधर भागती नजर आती हैं। महिलाएं चढ़ती नजर आ रही हैं।

अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ट्रेन अभी स्टेशन पर रुकी भी नहीं है कि महिलाएं उसमें चढ़ने लगती हैं।  जो वाकई खतरनाक लगता है। वीडियो को ट्विटर पर @theskindoctor13 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे नौ लाख से ज्यादा लोग देख चुके है।  

यह भी पढ़े-  गणेशोत्सव 2023-गणेशोत्सव के दौरान रात भर चलेगी बेस्ट की बस

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें