Advertisement

बांद्रा से गोरखपुर जानेवाली इन ट्रेनो को किया रद्द और डायवर्ट


बांद्रा से गोरखपुर जानेवाली इन ट्रेनो को किया रद्द और डायवर्ट
(Representational Image)
SHARES

पश्चिम रेलवे (WESTERN RAILWAY) ने उत्तर पूर्व रेलवे के गोंडा स्टेशन (Bandra to Gorakhpur ) के यार्ड रीमॉडलिंग के संबंध में गैर-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट और पुनर्निर्धारित करने की घोषणा की है।

इन ट्रेनो को किया गया रद्द

गाड़ी संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल, 28 मई, 2022 और 4 जून, 2022

गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल, 27 मई 2022 और 3 जून 2022

ट्रेन संख्या 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस,  3 जून 2022 और 10 जून 2022

ट्रेन संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 1 जून, 2022 और 8 जून, 2022

इन ट्रेनो के रुट को किया गया डायवर्ट

ट्रेन संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 25 मई, 2022 को गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा और खलीलाबाद और बस्ती में स्टॉपेज दिया जाएगा।

20 मई, 2022 को ट्रेन संख्या 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर का मार्ग परिवर्तन गोंडा-बस्ती-गोरखपुर होकर किया जाएगा और खलीलाबाद और बस्ती में स्टॉप किया जाएगा। 

इस ट्रेन के समय में किया गया बदलाव

ट्रेन संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 25 मई, 2022 को शुरू होने वाली यात्रा गोरखपुर से 120 मिनट देरी से चल रही है।

यह भी पढ़ेगोरखपुर जानेवाले इन ट्रेनो को किया गया रद्द

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें