Advertisement

एम महिने का दावा हुआ फेल ,सरकारी अस्पताल में अभी भी एक्स-रे विभाग बंद


एम महिने का दावा हुआ फेल ,सरकारी अस्पताल में अभी भी एक्स-रे विभाग बंद
SHARES

बोरिवली के मागाठाणे इलाके में स्थित मा और बच्चो के लिए बनाए गए बीएमसी अस्पताल में एक्स रे विभाग पिछलें कई महीनों से बंद पड़ा है। जब मुंबई लाइव ने एक महीने पहले इसकी खबर दिखाई तो अस्पताल के आला अधिकारियों ने इस एक महीने के अंदर शुरु करने को कहा है। दरअसल इस अस्पताल में डिलवरी के आस पास के इलाको की कई महिलाए आती है। लेकिन एक्स रे विभाग ना होने के कारण महिलाओं को कांदिवली स्थित शताब्दी अस्पताल ले जाना पड़ता है। हर रोड इस अस्पताल में लगभग 50 से 60 महिलाए आती है।

अस्पताल के मुख्य मेडिकल ऑफिसर अनिल चोपडे से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होने कहा की इस विभाग के लिए अनुभव वाले व्यक्ति की खोज शुरु है। कुछ कंपनियो को टेक्निशियन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन वहा से भी अभी तक कोई खास प्रसाद नहीं आया है। जिसके कारण इस पद पर टेक्नीसियन रखने के लिए कुछ और दिन लग सकते है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें