Advertisement

किसान बाजार का आयोजन


किसान बाजार का आयोजन
SHARES

घाटकोपर – सर्वण कोकण और मनसे की ओर से किसान बाजार का आयोजन किया गया। रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक यह किसान बाजार चला। इस किसान बाजार का मुख्य उद्देश लोगों को सस्ती भाजी देने के साथ साथ किसानों को फायदा पहुंचाना भी था।इस बाजार में दुधी ,शिमला मिर्ची, हरी मिर्च, गाजर जैसी सब्जियां 22 रुपये प्रति किलो मिल रहा था। टोमॅटो १८ रु, गोभी १६ रु, भिंडी ३४ रु, फ्लॉवर ३० रु, काकडी १८ रु, करेला २४ रु, कांदा १६ रु, बीट ३२ रु दामों में सब्जियां इस बाजार में मिल रही थी। सर्वण कोकण और मनसे कि ओर से हर रोज इस तरह के किसान बाजार का आयोजन किया जाएगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें